TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Russia में बिछी लाशें: हर तरफ चीख-पुकार, कोरोना का भीषण कहर जारी, एक दिन में 1,075 लोगों ने गंवाई जान

Coronavirus in Russia: रूस में एक बार फिर बढ़ने लगे कोरोनावायरस के मामले

Rajat Verma
Published on: 23 Oct 2021 5:58 PM IST
Coronavirus In Russia
X

कोरोना जांच से संबंधित फाइल तस्वीर (Photo - Twitter)

Coronavirus in Russia: देश में कोरोना संक्रमण (corona infection today) के मामले तेज़ी से बढ़ने के चलते रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने देश के कार्मिक वर्ग को लगभग एक हफ्ते के लिए काम से दूर रहने का आदेश दे दिया था और कोरोना (Coronavirus) का टीका ना लगवाने वाले नागरिकों से जल्द से जल्द टीकाकरण कराने का आग्रह भी किया था लेकिन इन सबके बावजूद रूस में कोरोना (Coronavirus Russia) के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।

सरकारी टास्क फोर्स ने पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस (Coronavirus Russia) से कुल 1,075 मौतों की पुष्टि की है जो कि रूस में महामारी की शुरुआत के बाद से कोरोना संक्रमण से हुई मौतों की 24 घंटे में सबसे अधिक संख्या है। वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या रिकॉर्ड 37,678 के आँकड़े पर पहुँच गई है। अबतक रूस में दर्ज यह एक दिन का सर्वाधिक आंकड़ा है।

रूस में देखने मिली कोरोना (Coronavirus Russia) की इस तबाही के चलते दुनिया का हर देश को सतर्क हो गया है। विशेषज्ञों का मानना है कि रूस में इस समय कोरोना का वही वैरिएंट सक्रिय है जिसने अप्रैल में भारत में तबाही मचायी थी। इसके अलावा ब्रिटेन और चीन में भी एक बार फिर से कोरोना के नये वैरिएंट ने तबाही मचानी शुरू कर दी है।

कोरोना (Coronavirus Russia) के इस नये विस्फोट से जो देश मास्क व सैनिटाइजर सहित कोरोना से बचाव के उपायों को लेकर लापरवाह हो गए थे वहां एक बार फिर सख्ती की शुरुआत हो गई है खासकर टीकाकरण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

रूस में पिछले 24 घण्टे में हुई 1000 से अधिक मौतें (Photo - Twitter)

रूस में पिछले 24 घण्टे में हुई 1000 से अधिक मौतें बेशक एक लापरवाही का ही नतीजा है।

पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या रिकॉर्ड 37,678 के आँकड़े पर पहुँचने के बाद रूस में अबतक कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 8,205,983 पहुँच गई है जो कि वाकई रूस के लिए चिंता का विषय है।

रूस की राजधानी मॉस्को में कोरोना संक्रमण (corona infection) के सर्वाधिक नए मामले दर्ज किए गए हैं। इस माह दैनिक मृत्यु का आंक़ड़ा पिछले सितंबर माह से 33 प्रतिशत अधिक है। वहीं पिछले माह की तुलना में इस महीने के कोविड मामलों में अबतक 70 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की जा चुकी है।

रूस में प्रतिदिन कोरोनावायरस (Coronavirus Russia) के कारण होने वाली मौतों की संख्या हफ्ते दर हफ्ते बढ़ती जा रही है। विशेषज्ञों का मानना है कि टीकाकरण की सुस्त दर तथा सावधानी बरतने में लापरवाही के चलते रूस में लगातार 1,000 से ऊपर मौतें प्रतिदिन कोरोना के चलते दर्ज हो रही हैं।



\
Raghvendra Prasad Mishra

Raghvendra Prasad Mishra

Next Story