TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Coronavirus Alert: ओमीक्रान और डेल्टा से होगी कोरोना की सुनामी, वैज्ञानिकों ने दी चेतावनी

Coronavirus: विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चेतावनी दी है कि ओमीक्रान और डेल्टा मिलकर दुनिया में कोरोना वायरस के नए मामलों की सुनामी ला रहे हैं। एक स्टडी के अनुसार, भारत में ओमीक्रान की एक तेज लहर (Omicron In India) आने की संभावना है।

Neel Mani Lal
Written By Neel Mani LalPublished By Shreya
Published on: 30 Dec 2021 1:11 PM IST
Corona: देश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच WHO का दावा, दुनिया में घट रहे केस
X

टेड्रोस अधानोम घेब्रेयेसस (फोटो साभार- सोशल मीडिया) 

Coronavirus: विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने चेतावनी दी है कि ओमीक्रान (Omicron Variant) और डेल्टा (Delta Variant) मिलकर दुनिया में कोरोना वायरस के नए मामलों (Corona Virus Cases) की सुनामी ला रहे हैं। डब्लूएचओ (WHO) ने कहा है कि इस सुनामी से डेल्टा और ओमीक्रान नए मामलों को रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा रहे हैं जिस कारण अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों और मृतकों की संख्या बढ़ रही है। दुनियाभर में अब तक लगभग 28.46 करोड़ लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, वहीं 54.21 लाख लोगों की मौत हुई है।

WHO ने कहा है कि पिछले हफ्ते वैश्विक मामलों में 11 प्रतिशत का उछाल आया है और अमेरिका समेत कई देश रोजाना रिकॉर्ड मामले दर्ज कर रहे हैं। डब्लूएचओ के प्रमुख डॉ टेड्रोस अधानोम घेब्रेयेसस (Tedros Adhanom Ghebreyesus) ने कहा है कि बेहद संक्रामक ओमीक्रान, डेल्टा के साथ फैल रहा है, जिससे नए मामलों की सुनामी आने वाली है।

भारत में आएगी तेज लहर

कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी (Cambridge University) की एक स्टडी के अनुसार, भारत में ओमीक्रान की एक तेज लहर (Omicron In India) आने की संभावना है। लेकिन इसकी अवधि कम ही रहेगी। कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी ने खास तौर पर भारत के लिए एक कोरोना ट्रैकर डेवलप किया है। इस ट्रैकर ने अप्रैल मई में आई घातक लहर का सटीक अनुमान पहले ही दे दिया था। 26 दिसम्बर को ट्रैकर ने 11 राज्यों में तेजी से बढ़ते मामलों की ओर इंगित किया था।

बहरहाल, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने उम्मीद जताई है कि अगले साल इस महामारी (Corona Virus Mahamari) के अंत की शुरुआत हो सकती है, लेकिन साथ ही चेताया भी है कि यह वैक्सीन वितरण में समानता पर निर्भर करेगा। डब्लूएचओ चाहता था कि इस साल के अंत तक सभी देशों की 40 फीसदी और अगले साल के मध्य तक 70 फीसदी आबादी पूरी तरह वैक्सीनेट हो जाए, लेकिन 92 देश ऐसे हैं, जो इस साल अपनी 40 फीसदी जनसंख्या का वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) नहीं कर पाएंगे। ऐसे में अगले साल पर ही वैक्सीनेशन पर उम्मीद टिकी है। वैक्सीन कंपनियों का कहना है कि वैक्सीनों के उत्पादन में कोई कमी नहीं है और असली समस्या डिस्ट्रीब्यूशन की है।

कोविड टेस्ट (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

विश्व में कोरोना के नए मामलों की संख्या

दुनियाभर में 29 दिसम्बर को कोरोना के नए मामलों की संख्या 13.04 लाख रही। इस दिन अमेरिका, फ्रांस, इटली, ग्रीस और पुर्तगाल आदि देशों में महामारी की शुरुआत के बाद अब तक के सर्वाधिक मामले दर्ज किए गए। अकेले अमेरिका में चार लाख से अधिक लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। अमेरिका के स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि देश में ओमीक्रान का प्रसार कम हुआ है। पहले जहां नए मामलों में 73 प्रतिशत मामले ओमीक्रान के पाए जा रहे थे, वहीं अब यह संख्या 59 प्रतिशत हो गई है।विशेषज्ञों ने बताया कि अमेरिका में अभी भी अस्पताल में भर्ती होने वाले अधिकतर मरीज डेल्टा से संक्रमित हैं।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Shreya

Shreya

Next Story