TRENDING TAGS :
Corona New Variant: फ्रांस में कोरोना के नए वेरिएंट की पहचान, वैक्सीन को दे सकता है मात
Coronavirus Ka Naya Variant: फ्रांस में कोरोना वायरस का एक और नया वेरिएंट पाया गया है, जिसमें अब तक 46 म्यूटेशन हो चुके हैं। वैज्ञानिकों ने इसकी पहचान B.1.640.2. के रूप में की है।
Coronavirus Ka Naya Variant: कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Mahamari) ने एक बार फिर से पूरी दुनिया में कहर बरपाना शुरू कर दिया है। नवंबर में मिले कोरोना के नए वेरिेएंट ओमिक्रॉन के खतरे (Omicron Ka Khatra) से निपटने को लेकर सरकारें एक्शन लेने में जुटी हैं तो इस बीच कोविड-19 के एक और नए वेरिएंट (Covid-19 New Variant) की पहचान हुई है। यह वेरिएंट फ्रांस (France) में मिला है। बताया जा रहा है कि इस नए वेरिएंट से दक्षिणी फ्रांस में 12 लोग संक्रमित भी हो चुके हैं। वैज्ञानिकों ने इसकी पहचान B.1.640.2. के रूप में की है।
फ्रांस में मिले कोरोना के नए वेरिएंट (Corona New Variant) को लेकर वैज्ञानिकों का कहना है कि इस स्वरूप में अब तक 46 म्यूटेशन हो चुके हैं। हालांकि इस B.1.640.2. के संक्रमण दर और यह कितना खतरनाक है, इस बारे में अब तक कोई रिपोर्ट सामने नहीं आई है। इसको लेकर अभी अध्ययन चल रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जो मरीज इस नए वेरिएंट से संक्रमित हुए हैं, वो सभी कैमरून (Cameroon) से वापस लौटे थे। ऐसे में यह संक्रमण दक्षिण अफ्रीकी देशों में फैल सकता है।
वैक्सीन को मात दे सकता है नया वेरिएंट
वैज्ञानिकों के मुताबिक, कोविड का नया वेरिएंट दो स्तर पर खतरनाक हो सकता है या तो उसमें मृत्युदर अधिक हो या फिर संक्रमण दर। ऐसे में फ्रांस में मिले नए वेरिएंट पर अध्ययन किया जा रहा है। वहीं, जिन लोगों में नए वेरिएंट की पुष्टि हुई है, उनमें एक असामान्य संयोजन देखे जाने की बात कही गई है और वो ये है कि नया वेरिएंट कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) को भी मात दे सकता है। वैज्ञानिकों की मानें तो नए वेरिएंट खुद में कोरोना वैक्सीन की प्रतिरक्षा तैयार कर रहे हैं।
भारत में ओमिक्रॉन के मामले 1800 के पार
जाहिर है कि बीते साल नवंबर महीने में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) ने ओमिक्रॉन वेरिएंट के पाए जाने की पुष्टि की थी। तब से लेकर अब तक तमाम देशों में यह नया स्वरूप अपने पैर पसार चुका है। इन देशों में भारत का नाम भी शामिल है। भारत में अब तक 1800 से ज्यादा ओमिक्रॉन के मामले सामने आ चुके हैं। साथ ही ओमिक्रॉन से देश में मौत (Omicron Se Maut) भी दर्ज की जा चुकी है। सबसे ज्यादा नए स्वरूप के मामले महाराष्ट्र और दिल्ली में सामने आ रहे हैं।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।