×

Coronavirus: फिर तबाही मचाएगी महामारी, इजराइल में कोविड-19 के नए वैरिएंट की हुई पुष्टि

Coronavirus New Variant: ओमिक्रोन वैरिएंट की तबाही झेलने के बाद अब इजराइल में नए वैरिएंट की पुष्टि हुई है, जिसने दुनियाभर की चिंता बढ़ा दी है।

Rajat Verma
Report Rajat VermaPublished By Shreya
Published on: 17 March 2022 2:29 PM IST
Coronavirus: फिर से तबाही मचाएगी महामारी, इजराइल में कोविड-19 के नए वैरिएंट की हुई पुष्टि
X

कोरोना वायरस (प्रतीकात्मक तस्वीर साभार- सोशल मीडिया)

Coronavirus New Variant: दुनियाभर में कोरोना संक्रमण के मद्देनज़र के बार फिर चिंताजनक स्थितियां उत्पन्न होनी शुरू हो गई हैं। ऐसे में ओमिक्रोन वायरस (Omicron Variant) की भारी तबाही के बाद इजराइल (Israel) में कोविड 19 के नए संस्करण (Covid-19 New Variant) की पुष्टि हो गयी है। इजराइल से आ रही इस खबर के चलते भारत समेत दुनियाभर के शोध वैज्ञानिकों की मुश्किलें बढ़ गयी हैं।

ओमिक्रोन वायरस और कोरोना की तीसरी लहर (Corona Third Wave) को लहर हुई तबाही से अभीतक जनमानस ठीक तरीके से उबर भी नहीं पाया था कि कोविड के एक और नए वैरिएंट के चलते हालात असंतुलित होते नज़र आ रहे हैं।

नए वेरिएंट के लक्षण (Covid-19 New Variant Symptoms)

बीते समय में दक्षिण अफ्रीका में ओमिक्रोन वैरिएंट की पुष्टि के बाद यह संस्करण बेहद ही तेजी से कम समय में दुनियाभर में फैल गया था, हालांकि अब इजराइल में पाए गए संक्रमण के इस वैरिएंट के विषय में आधिकारिक रूप से कोई जानकारी तो ज्ञात नहीं है हुई है लेकिन कुछ प्रदर्शित रिपोर्ट्स की मानें तो बीते वैरिएंट की भांति ही इसमें भी बुखार, सिरदर्द और शरीर में दर्द के समान लक्षण दिखाई देते हैं।

इसी के साथ इस नए वैरिएंट आगे चलकर कितना खतरनाक साबित हो सकता है इस विषय में अभीतक कोई भी पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन विशेषज्ञों ने मामले के मद्देनज़र एहतियात बरतते हुए सावधान रहने को कहा है।

चीन में कोरोना की वापसी

बीते दिनों चीन और हांगकांग में भी कोरोना संक्रमण के मामलों (Corona Cases In China) में भारी इजाफा देखा गया है। हांगकांग में कोरोना संक्रमण मरीजों का प्रतिदिन का आंकड़ा 30,000 को पार कर गया था, वहीं दूसरी तरफ चीन के शेनझेन सहित कई शहरों में संक्रमित मामलों की संख्या बढ़ने के साथ देश के अधिकांश हिस्से में सख्त लॉकडाउन लागू कर दिया गया है। इसके तहत लोगों कक अपने घरों से बाहर निकलने की इजाजत नहीं दी गई है।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Shreya

Shreya

Next Story