×

जले 14 हजार शव! सामने आया कोरोना का खौफनाक मंजर तस्वीरें देख कांप उठे लोग

कोरोनावायरस की वजह से पूरी दुनिया में अब तक 43,098 लोग संक्रमित हो चुके हैं। जबकि, 1,018 लोगों की मौत हो चुकी है। कुल बीमार लोगों में से 40,171 संक्रमित लोग सिर्फ चीन में है। चीन में ही अब तक कुल 908 लोगों की मौत हो चुकी है।

Shivakant Shukla
Published on: 11 Feb 2020 1:04 PM IST
जले 14 हजार शव! सामने आया कोरोना का खौफनाक मंजर तस्वीरें देख कांप उठे लोग
X

नई दिल्ली: चीन में उपजे कोरोना वायरस से दुनिया मे कोहराम मचा हुआ है। जहां एक तरफ चीन में इस वायरस से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है वहीं दुनिया के कई अन्य देश भी इसके चपेट में आ चुके हैं। अब कोरोना को लेकर बड़ा खुलासा हुआ हुआ है।

हुआ ये बड़ा खुलासा

दरअसल, चीन की सरकार मरने वालों की संख्या छिपाने के लिए बड़ी संख्या में शवों को जला रही है। शवों को जलाने पर बहुत ज्यादा मात्रा में सल्फर डाइऑक्साइड गैस निकलती है।

ये भी पढ़ें—मौत के मंजर से डरा ये देश, अब कैसे बचेगा इस खतरनाक वायरस से

यह अपने आप में इसलिए भी अजीब है क्योंकि चीन में शवों को जलाने की परंपरा नहीं है। वुहान की कुछ सैटेलाइट तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें दिखाई दे रहा है कि शहर के ऊपर आग के बड़े गोले जैसा कुछ दिख रहा है।

यह गोला यह बता रहा है कि सल्फर डाइऑक्साइड गैस बहुत ज्यादा मात्रा में निकल रही है। पर्यावरणीय विशेषज्ञों के मुताबिक इतना ज्यादा सल्फर डाइऑक्साइड गैस निकलने का मतलब है कि करीब 14 हजार शव जलाए गए होंगे।

ये भी पढ़ें—AAP में ख़ुशी की लहर: थोड़ी देर में ये बड़ा ऐलान, यही होंगे दिल्ली के मुख्यमंत्री

क्या कहना है वैज्ञानिकों का

दुनियाभर के वैज्ञानिकों का मानना है कि इतनी ज्यादा मात्रा में सल्फर डाइऑक्साइड गैस तभी निकलती है जब या तो कोई मेडिकल वेस्ट जलाया जा रहा हो। या फिर लोगों के शव जलाए जा रहे हो। चीन की सोशल मीडिया पर यह भी जानकारी चल रही है कि वुहान शहर के बाहरी हिस्से में लोगों के शव जलाए जा रहे हैं।

कोरोना के खतरनाक आंकड़े

कोरोनावायरस की वजह से पूरी दुनिया में अब तक 43,098 लोग संक्रमित हो चुके हैं। जबकि, 1,018 लोगों की मौत हो चुकी है। कुल बीमार लोगों में से 40,171 संक्रमित लोग सिर्फ चीन में है। चीन में ही अब तक कुल 908 लोगों की मौत हो चुकी है।



Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story