×

Coronavirus: WHO ने जारी किया नया कोविड अलर्ट, कहा- महामारी की जा सकती है खत्म, अगर...

Coronavirus: WHO के प्रमुख डॉ. टेड्रोस अधनोम घेब्रेसस (Tedros Adhanom Ghebreyesus) का कहना है कि कोरोना वायरस खत्म हो सकती है।

Network
Newstrack NetworkPublished By Shreya
Published on: 20 Feb 2022 10:42 AM IST
Coronavirus: WHO ने जारी किया नया कोविड अलर्ट, कहा- महामारी की जा सकती है खत्म, अगर...
X

डॉ. टेड्रोस अधनोम घेब्रेसस (फाइल फोटो साभार- सोशल मीडिया)  

Coronavirus: बीते करीब दो सालों से पूरी दुनिया कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Mahamar) का सामना कर रही है। भारत में हाल ही में कोरोना की तीसरी लहर अपने पीक से नीचे आई है। हाल ही में वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) के वैज्ञानिकों ने दावा किया था कि फिलहाल महामारी का अंत नहीं होगा, संभवत: अभी कोरोना के नए वेरिएंट्स आना जारी रहेंगे। इसके बाद WHO के प्रमुख डॉ. टेड्रोस अधनोम घेब्रेसस (Tedros Adhanom Ghebreyesus) का कहना है कि कोरोना वायरस खत्म हो सकती है।

डॉ. टेड्रोस अधनोम घेब्रेसस (Tedros Adhanom Ghebreyesus) ने म्यूनिख में चल रहे एक सुरक्षा सम्मेलन 2022 में कहा कि आज भले ही परिस्थितियां कोरोना वायरस के और भी ज्यागा संक्रामक और खतरनाक वेरिएंट के लिए अनुकूल हों, लेकिन महामारी खत्म हो सकती है, अगर हम इसे खत्म करना चाहेंगे। उन्होंने कहा कि अभी परिस्थितियां ऐसी हैं कि कोविड-19 के और भी अधिक संक्रामक और खतरनाक वेरिएंट सामने आ सकते हैं, लेकिन इस साल हम इस महामारी को ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी के रूप में खत्म कर सकते हैं। दुनिया को केवल इस महामारी का अंत करने पर ही फोकस करना चाहिए।

महामारी को खत्म करने में मदद करेंगी ये चीजें

WHO के प्रमुख का कहना है कि हमारे पास बेहद संक्रामक वायरस है जो अनियंत्रित रूप से घूम रहा है और इसके विकास को सही से ट्रैक भी नहीं किया जा पा रहा है। हालांकि सब कुछ बहुत गंभीर नहीं है। हमारे पास उपकरण मौजूद हैं। इस महामारी को खत्म करने के लिए हमें पता है कि क्या और कैसे किया जाना चाहिए। डॉ. घेब्रेसस के मुताबिक कोरोना वायरस को खत्म करने में मजबूत शासन, मजबूत सिस्टम व टूल और मजबूत आर्थिक स्थिति मदद कर सकती है।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shreya

Shreya

Next Story