×

नोएडा में सिनेमा-जिम अनलॉक, कोविड प्रतिबंधों के हटते ही WHO ने बड़े खतरे से किया आगाह

Coronavirus: डब्ल्यूएचओ की मुख्य वैज्ञानिक सौम्या स्वामीनाथन (Soumya Swaminathan) का कहना है कि महामारी का अभी पूरी तरह खात्मा नहीं हुआ है, इसके और अधिक नये वैरिएंट के रूप में उभरने की संभावना है।

Ramkrishna Vajpei
Written By Ramkrishna VajpeiPublished By Shreya
Published on: 11 Feb 2022 7:05 PM IST (Updated on: 11 Feb 2022 7:14 PM IST)
Corona in Delhi: सर्वे रिपोर्ट का दावा, दिल्ली में 500 प्रतिशत तेजी से फैल रहा कोरोना
X

कोरोना वायरस (कॉन्सेप्ट फोटो- न्यूजट्रैक) 

Coronavirus: देश एक ओर जहां कोविड 19 के तमाम वैरिएंट और ओमिक्रॉन (Omicron Variant) को झेलने के बाद अब प्रतिबंधों (Covid Restrictions) को उठाने की दिशा में बढ़ रहा है। जिसमें सब कुछ धीरे धीरे खोलकर सामान्य स्थिति की बहाली की तरफ कदम बढ़ाए जा रहे हैं। ठीक ऐन मौके पर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की एक बड़ी चेतावनी आई है जिसमें कहा गया है कि महामारी अभी खत्म नहीं हुई है कई और वैरिएंट आने की संभावना है।

डब्ल्यूएचओ की मुख्य वैज्ञानिक सौम्या स्वामीनाथन (Soumya Swaminathan) का कहना है कि महामारी का अभी पूरी तरह खात्मा नहीं हुआ है, इसके और अधिक नये वैरिएंट के रूप में उभरने की संभावना है। ये समय हमें भविष्य की चुनौती के मुकाबले की ओर लगाते हुए अपनी स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करना चाहिए।

नोएडा में हटे कोविड प्रतिबंध

बता दें कि कोरोना संक्रमण के मामलों में बीते कुछ समय से आई सकारात्मक कमी के चलते प्रशासन ने नोएडा में लागू कोविड प्रतिबंधों को आगामी 12 फरवरी से खत्म करने का निर्णय लिया है। इस निर्णय के तहत अब नोएडा में लागू तमाम बंदिशों और प्रतिबंधों को समाप्त कर वापस से सामान्य तरीके से सार्वजनिक स्थानों, मनोरंजक स्थलों और अन्य जगहों पर आवागमन संचालित हो सकेगा। प्रशासन ने शुक्रवार को इस फैसले पर मुहर लगाई है।

12 फरवरी से लागू कोविड प्रतिबंधों के समाप्त होने के साथ ही अब नोएडा में अब बीते कुछ समय स बंद रेस्टोरेंट, पार्क, सिनेमा हॉल, जिम और अन्य सार्वजनिक स्थान वापस से खोले जाएंगे। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कोविड महामारी के मद्देनजर लागू नियमों के अंतर्गत ही नोएडा में ढील प्रदान की गई हैं। दरअसल उत्तर प्रदेश प्रशासन के मुताबिक यदि किसी जिले में सक्रिय कोरोना संक्रमण मामलों की संख्या 1,000 अथवा उससे अधिक होती है तो वहां पर प्रतिबंध लागू किये जाएंगे, जो कि नोएडा में बीते माह ही सक्रिय मामलों की संख्या 1,000 से अधिक पहुंच गई थी।

बताते चलें कि बीते दिन 10 फरवरी को उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र पहले चरण का मतदान सम्पन्न हुआ है तथा नोएडा और पश्चिमी यूपी के तमाम जिलों में इस पहले चरण के तहत मतदान सम्पन्न हो चुका है।


भारत में तेजी से सुधर रहे हालात

वहीं, भारत में भी प्रतिदिन आ रहे कोरोना संक्रमण के ममलों में भारी कमी देखी जा रही है, और उम्मीद के मुताबिक आने वाले समय में जल्द ही हालात सामान्य होने के आसार लगाए जा रहे हैं। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में 58,077 नए कोविड -19 मामले आए हैं और 657 मौतें दर्ज की गई हैं। कोविड के सक्रिय मामले गुरुवार के 7.9 लाख से घटकर 6,97,802 हो गया, और दैनिक सकारात्मकता दर 4.44% से घटकर 3.89% आ गई है।

जबकि देश में कोविड वैक्सीन की कुल 172 करोड़ डोज दिये जा चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को जारी किये गए ताजा आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक 171.79 करोड़ वैक्सीन डोज दी जा चुकी हैं।

देश में समग्र कोविड -19 की स्थिति बेहतर

मंत्रालय ने बताया है कि इस बीच नीति आयोग के सदस्य-स्वास्थ्य डॉ वीके पॉल ने कहा है कि देश में समग्र कोविड -19 की स्थिति बेहतर है। लेकिन लोगों को सलाह है कि वे वायरस के खिलाफ अपने बचाव को कम न करें। इसकी वजह यह भी है कि केरल, मिजोरम, हिमाचल प्रदेश सहित कुछ राज्यों में अभी भी बड़ी संख्या में मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में हम अपने गार्ड को कम नहीं कर सकते।

पॉल ने कहा कि हमने महामारी और वायरस के बारे में बहुत कुछ सीखा है, लेकिन दुनिया इस वायरस के बारे में सब कुछ नहीं जानती है। दुनिया को इस वायरस से लड़ने के लिए एकजुट रहना चाहिए और उन उपकरणों का उपयोग करना जारी रखना चाहिए जो हमारे पास हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव, लव अग्रवाल ने कहा कि चार राज्यों- केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और कर्नाटक में अब तक 50,000 से अधिक सक्रिय कोविड मामले हैं।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Shreya

Shreya

Next Story