×

Covid-19 New Variant: अभी नहीं होगा कोरोना का अंत, आएंगे और नए वेरिएंट, WHO ने दी चेतावनी

Covid-19 New Variant: वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि अभी कोरोना के और वेरिएंट आ सकते हैं। यानी अभी तो इस महामारी का अंत नहीं होने वाला है।

Network
Newstrack NetworkPublished By Shreya
Published on: 9 Feb 2022 3:53 PM IST
Covid-19 New Variant: अभी नहीं होगा कोरोना का अंत, आएंगे और नए वेरिएंट, WHO ने दी चेतावनी
X

कोरोना वायरस (कॉन्सेप्ट फोटो साभार- सोशल मीडिया) 

Covid-19 New Variant: इस साल जनवरी में कोरोना वायरस के मामलों (Corona Virus Cases) में तेजी से उछाल आने के बाद अब धीरे धीरे नए संक्रमित की संख्या कम होने लगी है। ऐसा कहा जा रहा है कि ओमिक्रॉन (Omicron Variant) अन्य देशों के मुकाबले भारत में कम प्रभावी रहा है। लेकिन अभी यह सोचना कि यह कोविड-19 का आखिरी वेरिएंट था तो यह गलत है। दरअसल, वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) के वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि अभी कोरोना के और वेरिएंट आ सकते हैं। यानी अभी तो इस महामारी का अंत नहीं होने वाला है।

केवल इतना ही नहीं डब्ल्यूएचओ (WHO) की कोरोना वायरस तकनीकी प्रमुख मारिया वॉन (Maria Van Kerkhove) का कहना है कि कोविड का नया वेरिएंट और भी ज्यादा प्रभावी होगा। नए वेरिएंट्स पहले वाले स्वरूप के मुकाबले और भी अधिक संक्रामक होंगे, क्योंकि यह मौजूदा वेरिएंट ओमिक्रॉन को ओवरटेक करके बनेगा। वैज्ञानिकों के मुताबिक, यह वेरिएंट अगर ज्यादा प्रभावी रहा तो हमारे इम्यून सिस्टम को भी चकमा देने में कामयाब हो सकता है।

अगला वेरिएंट हो सकता है और भी खतरनाक

एक्सपर्ट्स की मानें तो क्योंकि कोई भी वायरस प्रकृति में सर्वाइव करने के लिए खुद में बदलाव करता रहता है। कुछ में काफी कम बदलाव भी हो सकते हैं, जबकि कुछ वायरस प्रतिरक्षा व वैक्सीन के अनुसार खुद को बदलते हैं। ऐसे में अगला वेरिएंट खतरनाक साबित हो सकता है।

बता दें कि भारत में कोरोना की तीसरी लहर (Corona Ki Teesri Leher) का असर अब तेजी से कम होने लगा है। देश में कोविड-19 की दैनिक संख्या (Covid-19 Cases In India Today) में लगातार कमी आ रही है। बीते 24 घंटे की बात करें तो भारत में इस दौरान कोरोना के 71,365 नए मामले दर्ज किए गए हैं। जबकि 1217 लोगों ने महामारी के चलते अपनी जान गंवा दी है। नए मामले सामने आने के बाद देश में एक्टिव केस साढ़े आठ लाख के पार हो गए हैं।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shreya

Shreya

Next Story