TRENDING TAGS :
आज आएगा नवाज शरीफ के भ्रष्टाचार के दो मामलों पर कोर्ट का फैसला
लाहौर: पाकिस्तान के अपदस्थ प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के खिलाफ आज एक भ्रष्टाचार रोधी अदालत भ्रष्टाचार के दो मामलों में अपना फैसला सुनाने वाली है। बता दें, अगर नवाज शरीफ दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें 14 साल की सजा हो सकती है।
यह भी पढ़ें: दिल्ली : 70 रुपए लीटर से कम हुआ पेट्रोल का दाम, 3 महानगर का जानिए हाल
68 वर्षीय शरीफ के खिलाफ इस्लामाबाद की जवाबदेही अदालत के जस्टिस मोहम्मद अरशद मलिक ने फ्लैगशिप इन्वेस्टमेंट और अल-अजीजिया मामलों पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था।
यह भी पढ़ें: इंडोनेशिया: अलर्ट जारी करने का भी नहीं मिला मौका, मरनेवालों की संख्या 281
बता दें, अगस्त 2017 में जवाबदेही अदालत ने शरीफ को आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति रखने का दोषी ठहराया था। ऐसे में अदालत ने शरीफ के वकील द्वारा की गई और दस्तावेज दायर करने के लिए एक सप्ताह का समय मांगने वाली याचिका खारिज कर दी।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में कल होगा भूपेश बघेल के मंत्रिमंडल का विस्तार, हाईकमान से मिली मंजूरी