×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Omicron का हाई अलर्ट: जनवरी में भयानक लहर, ओमीक्रान के बारे में चिंताजनक अनुमान

Omicron का हाई अलर्ट: वैज्ञानिकों के अनुसार, ओमीक्रान वेरियंट से जनवरी से अप्रैल के अंत तक 25 हजार से 50 हजार के बीच मौतें हो सती हैं।

Neel Mani Lal
Written By Neel Mani LalPublished By Divyanshu Rao
Published on: 11 Dec 2021 7:07 PM IST (Updated on: 11 Dec 2021 7:07 PM IST)
omicron Variant Cases update
X

ओमिक्रॉन का पहला मरीज ठीक हुआ (फोटो : सोशल मीडिया )

Omicron Virus: कोरोना वायरस के ओमीक्रान वेरियंट के बारे में एक चिंताजनक बात सामने आई है। वैज्ञानिकों का कहना है कि अगर बंदिशें नहीं लगाई गईं तो जनवरी में यूनाइटेड किंगडम में ओमीक्रान की भारी लहर आ सकती है।

वैज्ञानिकों के अनुसार, ओमीक्रान वेरियंट से जनवरी से अप्रैल के अंत तक 25 हजार से 50 हजार के बीच मौतें हो सती हैं। मौतों की संख्या वैक्सीनों की असरदारिता पर निर्भर करेगी। बताया गया है कि संक्रमण की संख्या बढ़ने पर सख्त बंदिशें लगानी होंगी नहीं तो अस्पतालों पर बहुत भारी दबाव पड़ने वाला है।

ये अनुमान लंदन स्कूल ऑफ हाइजीन एंड ट्रॉपिकल मेडिसिन ने लगाए हैं और संभावित स्थितियों का उल्लेख किया है। इसकी रिपोर्ट में कहा गया है कि इंग्लैंड में सघन वैक्सीनेशन के बावजूद ओमीक्रान संक्रमण से बीमार लोगों की संख्या 2.4 दिन में दुगुनी हो जा रही है। कोरोना के पहले वाले किसी वेरियंट में ऐसा नहीं देखा गया था।

ओमीकॉन वायरस की प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो:सोशल मीडिया)

भारत की स्थिति

भारत में ओमीक्रान के केस लगातार मिलते जा रहे हैं। इसको लेकर केंद्र सरकार ने चेतावनी जारी करते हुए लोगों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की हिदायत दी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा है कि देश में सामने आए सभी मामलों में बहुत हल्के लक्षण हैं। उन्होंने कहा कि भारत में 1 दिसंबर से 93 अंतरराष्‍ट्रीय यात्री कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें 83 जोखिम श्रेणी वाले देशों से हैं और उन सभी की जीनोम सीक्वेंसिंग कराई गई है। दुनिया में अब तक 59 देशों में ओमिक्रॉन के मामले आ चुके हैं।

नीति आयोग (स्वास्थ्य) सदस्य डॉ वीके पॉल ने मास्क के उपयोग में कमी और कोरोना प्रोटोकॉल की कोताही को लेकर चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन लगातार देशों में मास्क के उपयोग में आई कमी को लेकर चेतावनी जारी कर रहा है। कोरोना को लेकर वैश्चिक चिंता हैं। हमें याद रखना होगा कि दोनों वैक्‍सीन की डोज और मॉस्‍क बेहद अहम हैं।

उन्होंने लोगों से कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने की अपील की है। डॉ पॉल ने कहा कि देश में वर्तमान में कुल टेस्ट पॉजिटिविटी रेट पिछले सप्‍ताह 0.73 प्रतिशत पर पहुंच गई है। इसी तरह पिछले 14 दिन से देश में लगातार 10,000 से कम नए मामले सामने आ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि वर्तमान में केरल और महाराष्‍ट्र में सबसे ज्‍यादा सक्रिय मामले आ रहे हैं। इनमें केरल से देश के 43 प्रतिशत और महाराष्‍ट्र से 10 प्रतिशत नए मामले सामने आ रहे हैं।



\
Divyanshu Rao

Divyanshu Rao

Next Story