×

यूएई में दिख गया अर्द्धचंद्राकार चांदः 24 मई को मनाई जाएगी ईद अल फितर

अरब में चांद का दीदार हो जाने के बाद अब भारत में भी रविवार को चांद का दीदार हो जाने की उम्मीद है। यदि रविवार को चांद का दीदार हो जाता है तो ईद अल फित्र सोमवार को मनायी जाएगी। हालांकि लद्दाख में 22 मई को ईद का चांद दिखाई दिया, जिसके बाद आज 23 मई को ईद मनाई जा रही है। कोरोना संकट को देखते हुए इस साल सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ही ईद का त्योहार मनाया जाएगा।

राम केवी
Published on: 23 May 2020 4:43 PM IST
यूएई में दिख गया अर्द्धचंद्राकार चांदः 24 मई को मनाई जाएगी ईद अल फितर
X

संयुक्त अरब अमीरात में शव्वाल का अर्द्धचंद्राकार चाँद शनिवार की सुबह दिखाई दे गया। एस्ट्रोनॉमी सेंटर ने घोषणा की है कि शनिवार की सुबह शव्वाल के चांद को देखा गया था।

एस्ट्रोनॉमी सेंटर के एक ट्वीट के अनुसार, ईद अल फितर 2020 (शव्वाल 1441 एएच) के अर्धचंद्राकार चांद की तस्वीर अबू धाबी में शनिवार को सुबह 8 बजे खींची गई। चांद का विस्तार 6.2 डिग्री था।



24 मई को शव्वाल का पहला दिन

चांद कमेटी ने शुक्रवार को हुई अपनी बैठक में 24 मई को शव्वाल का पहला दिन और ईद अल फितर के पहले दिन का एलान करने का बयान जारी कर दिया है।

गौरतलब है खाड़ी देश कुवैत में भी ईद अल फितर रविवार 24 तारीख को ही मनाई जायेगी। इसका कारण यह है कि शव्वाल का चाँद कल शुक्रवार को खाड़ी में मौजूद किसी भी देश में नहीं देखा गया था। इसी वजह से आज शनिवार ईद नहीं मनायी गयी। लेकिन आज सुबह आठ बजे चांद दिख जाने के बाद खाड़ी राज्यों में आज आखरी 30वां रोज़ा पूरा होने के बाद ईद मुबारक कल मनाया जाएगा।

अगर कल चाँद दिख जाता तो आज शनिवार को ईद मनाई जाती। चाँद देखने को सभी की निगाहें आसमान की ओर लगी हुई थी मगर कल चाँद नहीं दिखा और आज शनिवार को 30वां रोजा भी था और आज शनिवार को ही चाँद देखे जाने के बाद ईद कल यानी रविवार को मनाई जायेगी।

अरब में चांद का दीदार हो जाने के बाद अब भारत में भी रविवार को चांद का दीदार हो जाने की उम्मीद है। यदि रविवार को चांद का दीदार हो जाता है तो ईद अल फित्र सोमवार को मनायी जाएगी। हालांकि लद्दाख में 22 मई को ईद का चांद दिखाई दिया, जिसके बाद आज 23 मई को ईद मनाई जा रही है। कोरोना संकट को देखते हुए इस साल सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ही ईद का त्योहार मनाया जाएगा।



राम केवी

राम केवी

Next Story