TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Cyber Attack: JBS Foods ने हैकरों से पीछा छुड़ाने के लिए दिए 100 करोड़ रुपए

पांच दिन तक चले साइबर हमले की वजह से जेबीएस फूड्स को अपने कुछ प्लांट्स को बंद करना पड़ा

Neel Mani Lal
Written By Neel Mani LalPublished By Pallavi Srivastava
Published on: 10 Jun 2021 1:20 PM IST
Cyber Attack: JBS Foods ने हैकरों से पीछा छुड़ाने के लिए दिए 100 करोड़ रुपए
X

नई दिल्ली। दुनिया की सबसे बड़ी मीट प्रोसेसिंग कम्पनी जेबीएस फूड्स ने साइबर अपराधियों से पीछा छुड़ाने के लिए 100 करोड़ रुपए दिए हैं। इस ग्लोबल कम्पनी पर लगातार पांच दिनों से साइबर हमले हो रहे थे और इसकी वेबसाइट और अन्य डेटा को हैक कर लिया गया था।

जेबीएस फूड्स ने माना है कि उसने साइबर अपराधियों को 11 मिलियन डॉलर की फिरौती बिटकॉइन में चुकाई है। कम्पनी ने कहा है कि उसने अपने डेटा की सुरक्षा के लिए फिरौती दी। अमेरिकी खुफिया एजेंसी एफबीआई ने कहा है कि जिन लोगों ने साइबर हमला किया है वे दुनिया के सबसे खतरनाक साइबर क्रिमिनल गुटों में शामिल हैं। ये तकनीकी रूप से अत्यंत दक्ष हैं। एक्सपर्ट्स का मानना है कि क्रिप्टोकरेंसी का इस्तेमाल और लोकप्रियता बढ़ने के साथ इस तरह के साइबर हमले अब और ज्यादा होने लगे हैं। चूंकि अब नकद या बैंक ट्रांसफर से फिरौती नहीं ली जाती इसलिए अपराधी बेखौफ होते जा रहे हैं। अमेरिकी आंकड़ों के अनुसार 2020 में दस कंपनियों ने साइबर हमलों से जान छुड़ाने के लिए एक करोड़ डॉलर तक चुकाए। पांच दिन तक चले साइबर हमले की वजह से जेबीएस फूड्स को अपने कुछ प्लांट्स को बंद करना पड़ा था।



\
Pallavi Srivastava

Pallavi Srivastava

Next Story