TRENDING TAGS :
अमेरिकाः डलास में प्रदर्शन के दौरान चली गोलीयां, 2 संदिग्ध हुए अरेस्ट
डलास: स्नाइपरों ने अमेरिका में विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस पर गोलियां चला दी। इसमें चार पुलिस वालों की मौत और सात घायल हो गए। डेविड ओ ब्राउन ने बताया कि उनके अफसरों पर चुपके से वार किया गया।
स्नाइपरों ने चलाई गोली
गुरुवार रात को लगभग 9 बजे स्नाइपरों ने गोली चलाई। प्रदर्शनकारी सड़क पर मार्च कर रहे थे, तभी अचानक से गोलियां चलने लगी और लोग भागने लगे। यह प्रदर्शन पुलिस की जानलेवा कार्यवाही के विरोध में हो रहा था। डलास पुलिस ने इस मामले से जुड़े दो संदिग्धों को अरेस्ट कर लिया है। हालांकि अरेस्ट आरोपी के भाई ने कहा कि उसके भाई का इस मामले से कोई लेना देना नहीं है।
ये भी पढ़ें...अमेरिका में वॉलमार्ट स्टोर में घुसा हमलावर ढेर, सभी बंधक छुड़ाए गए
पुलिस की गोली से हुई थी फिलांडो की मौत
बुधवार को सेंट पॉल में एक घटना हुई, जिसमें फिलांडो कैस्टिल नाम के व्यक्ति की पुलिस की गोलियों से मौत हो गई। पुलिस ने जब गोलियां चलाई तब फिलांडो कार में एक महिला और बच्चे के साथ था। इसका एक वीडियो काफी वायरल हुआ। इसी के विरोध में डलास में विरोध प्रदर्शन आयोजित किया गया था।