×

चीन में हो रही लगातार बारिश से 66 लोगों की हुई मौत, 11 लापता

By
Published on: 12 May 2016 12:16 PM IST
चीन में हो रही लगातार बारिश से 66 लोगों की हुई मौत, 11 लापता
X

बीजिंग: पिछले कई दिनों से चीन में हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से 66 लोगों की मौत हो गई है और 11 लापता हो गए हैं।

मंत्रालय ने क्या कहा?

-बारिश से 46.6 लाख लोग प्रभावित हुए हैं।

-इनमें से 95,000 को दूसरी जगहों पर जाने के लिए मजबूर होना पड़ा है।

-68,000 लोगों को बुनियादी सुविधाओं की जरूरत है।

-बारिश की वजह से 5,200 घर गिर गए और 74,000 क्षतिग्रस्त हो गए।

-पिछले हफ्ते चोंगकिंग, फुजियान, हुबेई, हुनान और जियांग्शी क्षेत्रों में बारिश शुरू हुई थी।

-बारिश ने 2,68,000 हेक्टेयर की फसल क्षतिग्रस्त कर दी।

-इनमें 28,300 हेक्टेयर की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई।

-इनसे 5.33 अरब युआन (82 करोड़ डॉलर) का आर्थिक नुकसान होने का आकलन किया गया है।



Next Story