×

Dead Bodies Lying on the Road Afghanistan: अफगान की सड़कों पर बिछी लाशें, तालिबान के डर से लोग काबुल छोड़कर भागे

Dead Bodies Lying on the Road Afghanistan: अफगानिस्तान और तालिबान के बीच जंग जारी है। इसी खूनी जंग के बीच अफगान की कुछ वीडियोज सामने आए है। इस वीडियो में सड़क पर लाशें ही लाशे दिखायी दे रही हैं।

Network
Newstrack NetworkPublished By Chitra Singh
Published on: 16 Aug 2021 11:48 AM IST (Updated on: 16 Aug 2021 12:20 PM IST)
Afghanistan Viral Video
X

अफगानिस्तान का वायरल वीडियो की तस्वीर (डिजाइन फोटो- @saadmohseni- @manogyaloiwal Twitter)

Dead Bodies Lying on the Road Afghanistan: अफगानिस्तान और तालिबान के बीच जंग (Afghanistan vs Taliban) जारी है। एक तरफ जहां आम नागरिक इस खूनी जंग के शिकार हो रहे हैं, वहीं दूसरी ओर लोग अपनी जान बचाने के लिए वहां से पलायन हो रहे हैं। जी हां, सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे ही वीडियोड वायरल हो रहे है, जिसमें सकड़ पर हर तरफ लाशें बिछी हुई हैं। वहीं काबुल हवाई अड्डे (Hamid Karzai International Airport) पर शहर लोगों की भारी भीड़ देखने को मिल रही हैं। आइए आपको भी दिखाते है ये वीडियो

बता दें कि तालिबान अफगान के कई हिस्सों में अपना कब्जा जमा रखा है। तालिबान की क्रूरता के शिकार हो रहे अफगान नागरिकों (Afghan Citizens) ने इनकी अमानवीय दृश्य को बयां किया है। वहां के लोगों का कहना है कि अफगान की सड़कों पर जहां नजर डालो वहां लाशे दिखेगी। इन लाशों के पास कुत्ते खड़े नजर आ रहें। यहां के मासूम लोगों के सिर ऐसे धड़ अलग कर दिए जा रहे हैं, मानो वे इंसान नहीं कोई जानवर हो। वहां के नागरिकों की ऐसी कहानियां है, जिसे सुनकर किसी भी इंसान के रूह कांप उठेंगे।

अफगान की सड़कों पर पड़ी लाशें

सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी ही वीडियो वायरल हो रही हैं, जिसे अफगानिस्तान का बताया जा रहा है। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है, कि कैसे सड़कों पर लाशे ही लाशें बिछी हुई हैं। इस वीडियो को देखकर आाप अंदाजा लगा सकते है कि वर्तमान में अफगानिस्तान कितने बुरे हालातों से गुजर रहा है।

काबुल एयरपोर्ट पर लगी भीड़

उधर, काबुल में तालिबान आतंकियों से बचने के लिए लोग हवाई मार्ग का सहारा ले रहे हैं। काबुल से पलायन हो रहे लोगों का भी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जानकारी के अनुसार, वायरल वीडियो काबुल एयरपोर्ट का बताया जा रहा है, जहां काबुल के लोग अपनी जान बचाने के लिए हवाई मार्ग का सहारा ले रहे हैं।

खबर है कि ऐसी नाजुक परिस्थिति में काबुल एयरपोर्ट पर किसी प्रकार की सुरक्षा के इंतजाम नहीं किए गए। यहां सिर्फ आम नागरिकों के भीड़ ही देखने को मिलेगी, जो अपनी जान बचाने के लिए शहर छोड़ने के लिए मजबूर हैं।




Chitra Singh

Chitra Singh

Next Story