×

क्या आप जानते हैं क्रिसमस शो के लिए ये चर्चित हस्तियां लेती हैं कितनी फ़ीस!

Aditya Mishra
Published on: 20 Nov 2018 5:24 PM IST
क्या आप जानते हैं क्रिसमस शो के लिए ये चर्चित हस्तियां लेती हैं कितनी फ़ीस!
X

आदित्य मिश्र

नई दिल्ली: 25 दिसम्बर को दुनिया भर में एक साथ रोशनी का पर्व क्रिसमस मनाया जाएगा। इस दिन न केवल विदेशों में बल्कि भारत के गिरजाघरों में भी विभिन्न तरह के आयोजन किये जाते है। लेकिन अगर बात करें विदेश की तो यहां कुछ अलग तरह की रौनक इस दिन देखने को मिलती है।

टीवी के बाल कलाकार से लेकर रियेलिटी शो के विजेताओं और वर्ल्ड की कुछ नामी -गिरामी हस्तियों को इस दिन शो के लिए पहले से ही बुक कर लिया जाता है।

इनका भुगतान स्थानीय प्रशासन के जिम्मे होता है। वो अलग –अलग माध्यमों से इनके लिए फ़ीस का प्रबंध करते है। तो आइये यहां कुछ ऐसी ही नामचीन हस्तियों और उनके क्रिसमस शो के लिए ली जाने वाली एक रात की फ़ीस के बारें में जाते है।

ये भी पढ़ें...हो गया खुलासा: अगले साल क्रिसमस पर रिलीज होगी गुलशन कुमार की बायोपिक

ये है सबसे महंगे सितारों की फ़ीस

नाम -पहचान -फ़ीस

डेली थामसन-पूर्व ओलम्पिक एथलीट- 10,000 पाउंड

डिक एंड डॉम-चिल्ड्रेन शो प्रेजेंटर- 5800 पाउंड

माइकेला स्ट्रेचन- टेलीविजन प्रेजेंटर- 3550 पाउंड

शेरोन डेविस -ओलम्पिक तैराक -3550 पाउंड

ली मिड - रियेलिटी शो विजेता-एनी ड्रीम विल डू -3450 पाउंड

ये भी पढ़ें...क्रिसमस डे स्पेशल: ..तो ये राज है सेंटा क्लॉज अंकल का, इसलिए देते हैं गिफ्ट

ये है सस्ते सितारों की फ़ीस

नाम -पहचान -फ़ीस

मार्क आस्टिन -न्यूज़ रीडर -3000 पाउंड

रुथ मैडोक -ऐक्ट्रेस- 2700 पाउंड

क्रिस पैकहम -वाइल्ड लाइफ ब्राडकास्टर- 2000 पाउंड

सर एंड्रयू मोशन -कवि(पोएट) -1500 पाउंड

रिचर्ड ब्लैकवुड- कामेडियन -1200 पाउंड

ये भी पढ़ें...क्रिसमस से एक दिन पहले 24 दिसंबर को कैसा रहेगा आपका दिन, पढ़ें राशिफल



Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story