TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

शिखर सम्मेलन के लिए सिंगापुर पहुंचे तानाशाह किम- ट्रंप

Rishi
Published on: 10 Jun 2018 6:38 PM IST
शिखर सम्मेलन के लिए सिंगापुर पहुंचे तानाशाह किम- ट्रंप
X

सिंगापुर : उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ होने वाले दो दिवसीय ऐतिहासिक शिखर सम्मेलन से दो दिन पहले रविवार को सिंगापुर पहुंच गए। सिंगापुर के विदेश मंत्री विवियन बालाकृष्णन के मुताबिक, किम अपरान्ह तीन बजे से पहले चांगी हवाईअड्डे पर उतरे।

ये भी देखें : 12 जून को इतनी सुबह मिलेंगे ट्रंप और किम जोंग, आप हो जाएंगे हैरान

बालाकृष्णन ने किम के साथ हाथ मिलाते हुए ट्विटर पर एक तस्वीर साझा करते हुए कहा, "चैयरमैन किम जोंग उन का स्वागत है, जो अभी अभी सिंगापुर पहुंचे हैं।" यह तस्वीर किम के विमान के ठीक सामने ली गई है।

समाचार एजेंसी एफे की खबर के मुताबिक, टेलीविजन कैमरों ने हवाईअड्डे से रवाना होते गाड़ियों के एक काफिले और सेंट रेजिस होटल के बाहर इंतजार कर रही एक भीड़ को दिखाया। किम के इसी होटल में रुकने की उम्मीद की जा रही है।

उत्तर कोरिया नेता की बाद में सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सियन लूंग से मुलाकात निर्धारित है।

ये भी देखें : रहस्यमय बचपन रहा है किम जोंग का

व्हाइट हाउस के मुताबिक, ट्रंप रविवार रात करीब आठ बजे सिंगापुर पहुंचेंगे और सीधे अपने होटल जाएंगे।

ट्रंप और किम के बीच शिखर सम्मेलन मंगलवार को कैपेला होटल में सुबह नौ बजे से शुरू होना निर्धारित है। यह उत्तर कोरिया और अमेरिका के वर्तमान प्रमुखों के बीच पहली मुलाकात होगी।

किम संग शिखर बैठक के लिए ट्रंप सिंगापुर पहुंचे

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप उत्तर कोरिया के शीर्ष नेता किम जोंग-उन के साथ शिखर बैठक के लिए रविवार शाम सिंगापुर पहुंच गए।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, दोनों नेताओं के बीच यह बैठक सिंगापुर के सेंतोसा द्वीप पर स्थित कैपेला होटल में होनी है। किसी अमेरिकी राष्ट्रपति और उत्तर कोरिया के शीर्ष नेता के बीच यह पहली बैठक है।

सिंगापुर के विदेश मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, ट्रंप सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग से सोमवार को मुलाकात करेंगे।

किम जोंग-उन सिंगापुर रविवार को थोड़ा पहले ही पहुंच गए और उन्होंने ली सीन लूंग से मुलाकात भी कर ली है।



\
Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story