×

ट्रंप-मोदी ने की फोन पर बात, मालदीव-रोहिंग्या सहित कई मुद्दों पर की चर्चा

aman
By aman
Published on: 9 Feb 2018 9:48 AM IST
ट्रंप-मोदी ने की फोन पर बात, मालदीव-रोहिंग्या सहित कई मुद्दों पर की चर्चा
X
ट्रंप और मोदी ने की फोन पर बात, मालदीव-रोहिंग्या सहित कई मुद्दों पर की चर्चा

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पीएम नरेंद्र मोदी ने फोन पर मालदीव में उपजे राजनीतिक हालात पर बातचीत की। वाइट हाउस ने बताया, कि दोनों नेताओं के बीच अफगानिस्तान की स्थिति और हिन्द-प्रशांत क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ाने पर भी चर्चा हुई।

बता दें, कि इस साल अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और पीएम मोदी के बीच फोन पर हुई यह पहली बातचीत है। वाइट हाउस ने कहा, कि 'दोनों नेताओं ने मालदीव में राजनीतिक संकट पर चिंता जताई और विधि सम्मत निदान के महत्व पर जोर दिया।' ट्रंप ने मोदी से उत्तर कोरिया और म्यांमार में रोहिंग्या संकट पर चर्चा की।

गौरतलब है, कि मालदीव आजकल राजनीतिक संकट से गुजर रहा है। वहां ये हालात तब पैदा हुए जब सुप्रीम कोर्ट ने विपक्ष के 9 नेताओं को रिहा करने का आदेश जारी किया। इसके बाद मालदीव के राष्ट्रपति यामीन की सरकार ने इस आदेश को मानने से इनकार कर दिया। इसके बाद राष्ट्रपति ने मालदीव में आपातकाल का ऐलान कर दिया और सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस अब्दुल्ला सईद और एक अन्य जज अली हमीद को गिरफ्तार कर लिया।





aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story