×

डोनाल्ड ट्रंप बने रिपब्लिकन पार्टी के कैंडिडेट, हिलेरी से होगा मुकाबला

Newstrack
Published on: 20 July 2016 5:07 PM IST
डोनाल्ड ट्रंप बने रिपब्लिकन पार्टी के कैंडिडेट, हिलेरी से होगा मुकाबला
X

क्‍लीवलैंड: अमेरिका में होने वाले आगामी राष्ट्रपति चुनाव के लिए रिपब्लिकन पार्टी ने डोनाल्ड ट्रंप को अधिकारिक रूप से अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है। 16 प्रतिद्वंदियों को पछाड़कर ट्रंंप को यह सफलता मिली है। ट्रंंप को उम्मीदवारी के लिए जरूरी कुल 1237 प्रतिनिधियों का समर्थन मिला है। डोनाल्ड ट्रंंप पहले से ही मुस्लिम विरोधी बयानोंं को लेकर चर्चा में रहे हैं। ट्रंप का मुकाबला इस साल 8 नवंबर को हाेने वाले राष्‍ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की संभावित कैंडिडेट हिलेरी क्लिंटन से होना है।

''रिपब्लिकन पार्टी ने ट्रंंप को राष्‍ट्रपति के रोल के लिए आगे किया तो उन्‍होंने ट्वीट कर कहा कि ''मैं कड़ी मेहनत करूंगा और आपको शर्मिंदा नहीं होने दूंगा।''

जूनियर ट्रंप ने की डोनाल्ड के उम्मीदवारी कि घोषणा-

- डोनाल्ड ट्रंप के बड़े बेटे डोनाल्‍ड ट्रंप जूनियर ने वोटिंग के दौरान ट्वीट कर न्यूयार्क के समर्थन की घोषणा करते हुए ट्रंप की उम्‍मीदवारी की घोषणा कर दी ।

- कुल 1237 प्रतिनिधियों का समर्थन डोनाल्ड को मिला ।

- प्रतिनिधि सभा के स्पीकर पाल रायन ने रिपब्लिकन पार्टी की ओर से औपचारिक रूप से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की दौड़ में शामिल डोनाल्ड ट्रम्प की जीत की घोषणा की।

डोनाल्ड ट्रंप के बेटे ट्रंप जूनियर ने कहा कि-

-यह मेरे लिए सम्‍मान की बात है कि डेलीगेट मतों की गिनती में डोनाल्‍ड ट्रंप को शीर्ष पहुंचने की घोषणा करूं।

-बधाई हो डैड, हम सब आपसे प्रेम करते हैं।

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि -

-यह मेरे लिए बड़े सम्मान की बात है ।

-मैं सघन प्रयास करूंगा और आपको निराश नहीं करूंगा।

ट्रंप को कड़ी टक्कर दे रही हिलेरी क्लिंगटन ने कहा कि -

-डोनाल्‍ड ट्रंप को अभी-अभी रिपब्लिकन उम्‍मीदवारी हासिल हुई है।

-अब हम सबको मिलकर यह निश्चित करना होगा कि वह ओवल ऑफिस में कभी एक कदम भी नहीं रख पाएं।



Newstrack

Newstrack

Next Story