TRENDING TAGS :
अमेरिका-साउदी अरब के बीच संबंध प्रगाढ़, व्यापारिक समझौते पर सहमति बनी
रियाद: सऊदी अरब ने गुरुवार को कहा कि अगले सप्ताह डोनाल्ड ट्रंप की रियाद यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच व्यावसायिक एवं राजनीतक समझौतों पर हस्ताक्षर होंगे। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सऊदी अरब के विदेश मंत्री अब्देल जुबेर के हवाले से बताया कि अरब इस्लामिक अमेरिकी सम्मेलन में आतंकवाद से निपटने, व्यापार एवं निवेश को बढ़ावा देने पर जोर होगा। इस सम्मेलन में दुनियाभर के 37 नेता शरीक होने जा रहे हैं।
आगे...
उन्होंने कहा कि सम्मेलन के अंत में रियाद में वैश्विक स्तर पर आतंकवाद रोधी केंद्र का भी अनावरण किया जाएगा। जुबेर ने कहा कि इस सम्मेलन के जरिए सऊदी अरब, अमेरिका के साथ एक नए अध्याय की शुरुआत करेगा। उन्होंने कहा कि सऊदी अरब पश्चिम जगत में यह संदेश देना चाहता है कि मुस्लिम देश उनके दुश्मन नहीं है।
सौजन्य: आईएएनएस
Next Story