TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

ट्रंप ने इंडियन कॉल सेंटर्स का उड़ाया मजाक लेकिन भारत को बताया ग्रेट

Admin
Published on: 23 April 2016 3:55 PM IST
ट्रंप ने इंडियन कॉल सेंटर्स का उड़ाया मजाक लेकिन भारत को बताया ग्रेट
X

वॉशिंगटन: अमेरिका में राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनने की दौड़ में सबसे आगे चल रहे रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रंप ने अब इंडियन कॉल सेंटर रिप्रेजेंटेटिव्स का मजाक उड़ाया है। वहीं इंडिया को ग्रेट भी कहा है। ट्रंप ने यह बात एक इलेक्शन कम्पन के दौरान कही है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

क्या कहा ट्रंप ने

-ट्रंप यूएस के मिड-अटलांटिक स्टेट डेलावेर के हैरिंगटन में स्पीच दे रहे थे।

-उन्होंने कहा कि उन्होंने अपनी क्रेडिट कार्ड कंपनी को फोन किया। वे जानना चाहते थे कि इसका कस्टमर सपोर्ट सेंटर यूएस में है या किसी और देश में।

यह भी पढ़ें...डोनाल्ड ट्रंप का विवादित बयान, भारत और चीन अमेरिकियों से छीन रहे नौकरी

- उन्होंने कहा, मैंने पूछा कि तुम कहां से हो? आपको अंदाजा है? मैं इंडिया में बैठे रिप्रेजेंटेटिव से बात कर रहा था।

-इंडिया ग्रेट है। मैं उनके लीडर्स से नाराज नहीं हूं। मैं अपने लीडर्स से नाराज हूं कि वे ऐसी बेवकूफी कैसे कर सकते हैं।

-उन्होंने कहा कि मैं चीन, जापान, वियतनाम और भारत से भी नाराज नहीं हूं।

-दूसरे देश हमारी नौकरियां लेकर काफी पैसा कमा रहे हैं। आप चीन, मेक्सिको, जापान, वियतनाम और इंडिया के लिए ऐसी बिजनेस पॉलिसी नहीं बना सकते, जो हमें ही नुकसान पहुंचाएं।

-हमारी नौकरियां छीनी जा रही हैं। फैक्ट्रिया बंद हो रही हैं। हम हर तरीके से नुकसान में हैं। यहां कुछ भी अच्छा नहीं है। हम ज्यादा समय तक ऐसा नहीं होने देंगे।

-बता दें कि डेलावेयर अमेरिकन बैंकिंग और क्रेडिट कार्ड इंडस्ट्री का हब है।

-यहां बैंक ऑफ अमेरिका, सिटी बैंक डेलावेर, एमएंडटी बैंक और पीएनसी फाइनेंशियल सर्विस ग्रुप्स के ऑफिस हैं।

-इसके पहले भी ट्रंप ने भारत और चीन पर अमेरिकियों की नौकरी छीनने का आरोप लगा चुके हैं।



\
Admin

Admin

Next Story