×

ट्रंप ने गर्मजोशी से मिलाए नवाज शरीफ से हाथ, कहा- मिलकर खुशी हुई

suman
Published on: 22 May 2017 9:06 AM IST
ट्रंप ने गर्मजोशी से मिलाए नवाज शरीफ से हाथ, कहा- मिलकर खुशी हुई
X

रियाद: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को रियाद में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से मुलाकात की। ट्रंप ने कहा कि उन्हें नवाज शरीफ से मिलकर खुशी हुई। जियो न्यूज के मुताबिक, रियाद में किंग अब्दुल्लाजीज कांफ्रेंस सेंटर में अरब इस्लामिक अमेरिकी सम्मेलन के दौरान दोनों नेताओं की मुलाकात हुई। इस दौरान ट्रंप ने नवाज से गर्मजोशी से हाथ मिलाए। इस मुलाकात के दौरान ट्रंप ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नवाज से मिलकर बहुत खुश हैं।

आगे...

सुल्तान सलमान बिन अब्दुल्लाजीज ने भी शरीफ का गर्मजोशी से स्वागत किया। ट्रंप ने अरब इस्लामिक अमेरिकी सम्मेलन को संबोधित किया जिसमें 55 देशों के नेताओं ने शिरकत की।

प्रधानमंत्री नवाज शरीफ भी इस सलमान बिन अब्दुल्लाजीज के निमंत्रण पर सम्मेलन में हिस्सा लेना रियाद पहुंचे थे।

सौजन्य:आईएएनएस



suman

suman

Next Story