TRENDING TAGS :
डोनाल्ड ट्रंप निर्वाचक मंडल में जीते, 20 जनवरी को लेंगे राष्ट्रपति पद की शपथ
नई दिल्ली: निर्वाचक मंडल के वोटिंग में डोनाल्ड ट्रंप ने जीत हासिल की है। इसके बाद ट्रंप के अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति बनने का रास्ता साफ हो गया। ट्रंप अगले साल 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। गौरतलब है कि छह हफ्ते पहले हुए राष्ट्रपति पद के चुनाव में ट्रंप ने हिलेरी क्लिंटन पर जीत हासिल की थी। अब निर्वाचक मंडल ने भी उनकी जीत पर मुहर लगा दी है।
इसके साथ ही चुनाव में जीत के लिए उन्हें जरूरी 270 मतों से कहीं अधिक मत हासिल हुए। आलोचकों को उम्मीद थी कि ट्रंप को निर्वाचकों के बीच से विद्रोह का सामना करना पड़ेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इस जीत ने ट्रंप के विरोधियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया।
जानें किसे मिले कितने वोट?
-डोनाल्ड ट्रंप को निर्वाचक मंडल के 304 मत मिले।
-जबकि हिलेरी क्लिंटन को 227 मत हासिल हुए।
-सात निर्वाचक ऐसे थे जिन्होंने किसी के लिए वोट नहीं की। उन्होंने अपने मत दूसरे उम्मीदवारों को दिए।
-हालांकि लोकप्रिय मतों में हिलेरी क्लिंटन को ट्रंप से 30 लाख अधिक मत मिले।
ट्रंप ने जनता को कहा- शुक्रिया
-डोनाल्ड ट्रंप ने एक वक्तव्य में इस दिन को ऐतिहासिक बताया।
-ट्रंप बोले, 'मुझे अमेरिका का अगला राष्ट्रपति चुनने के लिए ढेर सारे मत देने के लिए मैं अमेरिकी जनता का शुक्रिया अदा करता हूं।'
-ट्रंप को 270 से ज्यादा मत मिलने के तुरंत बाद निर्वाचक मंडल ने उन्हें औपचारिक रूप से अगला राष्ट्रपति चुन लिया।