×

ट्रंप ने दिया इस देश पर हमले का आदेश, कहा- तबाह कर दो

अमेरिका और ईरान के बीच का विवाद एक बार फिर दुनिया के सामने आ गया। एक दूसरे पर लगातार हमला कर रहे दोनों देशों के बीच तनाव की गर्मागर्मी वैश्विक संकट के बीच भी बरकरार है।

Shivani Awasthi
Published on: 22 April 2020 11:05 PM IST
ट्रंप ने दिया इस देश पर हमले का आदेश, कहा- तबाह कर दो
X

नई दिल्ली: कोरोना संकट के बीच भी ईरान-अमेरिका के बीच का संघर्ष नहीं थम रहा है। अमेरिका ने अपनी सेना को ईरान पर हमला करने की खुली छूट दे दी है। दरअसल, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने देश की नेवी को आदेश दिया है कि अगर ईरान की शिप करीब आये तो उन्हें खत्म कर दें। बता दें कि अमेरिका और ईरान के बीच विवाद तब बढ़ गया था जब अमेरिकी हमले में ईरान के शीर्ष जनरल कासिम सुलेमानी मारे गए थे। उसके बाद से दोनों देशों के बीच मिसाइल हमले हुए।

ट्रंप ने अमेरिकन नेवी को दिया ईरानी शिप पर हमले का आदेश

अमेरिका और ईरान के बीच का विवाद एक बार फिर दुनिया के सामने आ गया। एक दूसरे पर लगातार हमला कर रहे दोनों देशों के बीच तनाव की गर्मागर्मी वैश्विक संकट के बीच भी बरकरार है।

ये भी पढ़ेंः कोरोना संकट के बीच विश्वयुद्ध की तैयारी में चीन! ऐसे बढ़ा रहा ताकत

ट्वीट कर कहा, ईरानी शिप परेशान करें तो कर दो तबाह

इसी कड़ी में बुधवार को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक ट्वीट ने स्थिति को और गंभीर कर दिया जब उन्होंने अमेरिकन नेवी को ईरान के शिप तबाह करने के आदेश दिए। ट्रंप ने ट्वीट कर लिखा, 'मैंने अमेरिका की नेवी को ये आदेश दिया है कि अगर ईरान के नेवी समंदर में उन्हें परेशान करते हैं, तो वो उनकी शिप पर हमला कर दें और सभी ईरानी शिप को तबाह कर दें।'



अमेरिकन नेवी शिप और ईरानी बोट के समंदर में करीब आने पर बढ़ा विवाद

ट्रम्प ने ये आदेश हाल में ही ईरान की इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स नेवी के 11 नेवी वेसल्स खाड़ी के समंदर में अमेरिकी नेवी शिप के काफी करीब आ जाने को लेकर दिया। बता दें कि दोनों देशों के शिप समंदर में एक दूसरे के इतने करीब आ गए थे कि उनके बीच टकराने की स्थिति बन आई थी।

ये भी पढ़ेंः अमेरिका के साथ आया ये देश, महामारी में ऐसे कर रहा सहयोग

वीडियो भी आया था सामनेः

जानकारी के मुताबिक, कुवैत में ईरान की नेवी एक ड्रिल कर रही थी, वहीं अमेरिकन नेवी की शिप भी मौजूद थी। इसका एक वीडियो भी जारी हुआ था, जिसमे ईरानी बोट में लगी मशीनगन अमेरिकन नेवी शिप के करीब आने पर उसे निशाना लगाती दिख रही है।

ईरान के विदेश मंत्री जावेद जरीफ ने ट्रंप पर साधा निशाना



ये भी पढ़ेंः कोरोना संकट: चीन ने अमेरिका पर बोला जोरदार हमला, पूछे तीखे सवाल

वहीं ईरान का आरोप है कि यूएस वेसल्स उनके रास्ते को ब्लॉक कर रही है। ईरान के विदेश मंत्री जावेद जरीफ ने ट्रंप पर हमला करते हुए ट्वीट पर लिखा था कि दूसरों देश के मामलों में अमेरिका टांग अड़ाना बंद करें। खासकर हमारे मामले में।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shivani Awasthi

Shivani Awasthi

Next Story