×

ट्रंप ने कहा- अपराधिक रिकॉर्ड वालों को US से निकालेंगे या करेंगे कैद

By
Published on: 14 Nov 2016 4:24 AM
ट्रंप ने कहा- अपराधिक रिकॉर्ड वालों को US से निकालेंगे या करेंगे कैद
X

वाशिंगटनः अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इमीग्रेशन पर कड़ा रूख अपनाते हुए कहा कि हम अपराधिक रिकॉर्ड वाले लोगों, ड्रग्स डिलरों, गिरोह के सदस्यों पर शिकंजा कसेंगे। हम उन्हें देश से बाहर निकाल देंगे या जेल में बंद कर देंगे।

ट्रंप ने कहा कि अमेरिका में अवैध रूप से रहने वालों को हम देश से बाहर निकालने जा रहे हैं। ट्रंप के इस फैसले पर रिपब्लिकन पार्टी के नेता पॉल रेयान ने कहा कि संसद बिना दस्तावेज वाले प्रवासियों को पकड़ने के लिए बनाई जाने वाली कमेटी के गठन को तैयार नहीं है।

सदन के अध्यक्ष रेयान ने कहा कि हमें लोगों को तनाव नहीं देना चाहिए। हमारा ध्यान सीमा सुरक्षा पर केंद्रित है। हमारी पहली प्राथमिकता वहां है उसके बाद हम किसी और मुद्दे पर सोचेंगे। हमें पता है कि कौन देश में आ रहा है और जा रहा है।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!