TRENDING TAGS :
डोनाल्ड ट्रंप का तीखा वार, कहा- बराक ओबामा ने की ISIS की स्थापना
फ्लोरिडा : रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति बराक ओबामा को इस्लामिक स्टेट का संस्थापक बताया। ट्रंप ने फ्लोरिडा के फोर्ट लॉडरडेल के बाहर एक प्रचार रैली को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं। उन्होंने अपने इस आरोप पर जोर देने के लिए इस आरोप को तीन बार दोहराया।
ये भी पढ़ें ...जान भी बची और करोड़ों भी कमाए, ये है भारतीय बशीर की कहानी
हिलेरी पर भी लगा चुके है आरोप
राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार ट्रंप इससे पहले डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी हिलेरी क्लिंटन पर इस समूह की स्थापना का आरोप लगा चुके हैं। अब इस आरोप को ओबामा पर लगाते हुए उन्होंने कहा कि धूर्त हिलेरी दरअसल इस समूह की सह संस्थापक हैं।
ये भी पढ़ें ...ओवरटाइम से नाराज महिलाओं का पतियों के ऑफिस के बाहर नाइटसूट में प्रदर्शन
पश्चिम एशिया के लिए बनाईं गलत नीतियां
ट्रंप लंबे समय से आरोप लगाते रहे हैं कि ओबामा और उनकी पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी ने पश्चिम एशिया के लिए ऐसी नीतियां अपनाईं, जिनके कारण इराक में सत्ता के लिहाज से शून्यता पैदा हो गई। इसका फायदा आईएसआईएस ने उठाया।