×

डोनाल्ड ट्रंप का तीखा वार, कहा- बराक ओबामा ने की ISIS की स्थापना

aman
By aman
Published on: 11 Aug 2016 10:55 AM GMT
डोनाल्ड ट्रंप का तीखा वार, कहा- बराक ओबामा ने की ISIS की स्थापना
X

फ्लोरिडा : रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति बराक ओबामा को इस्लामिक स्टेट का संस्थापक बताया। ट्रंप ने फ्लोरिडा के फोर्ट लॉडरडेल के बाहर एक प्रचार रैली को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं। उन्होंने अपने इस आरोप पर जोर देने के लिए इस आरोप को तीन बार दोहराया।

ये भी पढ़ें ...जान भी बची और करोड़ों भी कमाए, ये है भारतीय बशीर की कहानी

हिलेरी पर भी लगा चुके है आरोप

राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार ट्रंप इससे पहले डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी हिलेरी क्लिंटन पर इस समूह की स्थापना का आरोप लगा चुके हैं। अब इस आरोप को ओबामा पर लगाते हुए उन्होंने कहा कि धूर्त हिलेरी दरअसल इस समूह की सह संस्थापक हैं।

ये भी पढ़ें ...ओवरटाइम से नाराज महिलाओं का पतियों के ऑफिस के बाहर नाइटसूट में प्रदर्शन

पश्चिम एशिया के लिए बनाईं गलत नीतियां

ट्रंप लंबे समय से आरोप लगाते रहे हैं कि ओबामा और उनकी पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी ने पश्चिम एशिया के लिए ऐसी नीतियां अपनाईं, जिनके कारण इराक में सत्ता के लिहाज से शून्यता पैदा हो गई। इसका फायदा आईएसआईएस ने उठाया।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story