×

डोनाल्ड ट्रंप बोले- चीन को अमेरिका से रेप की इजाजत नहीं दे सकते

By
Published on: 2 May 2016 5:23 PM IST
डोनाल्ड ट्रंप बोले- चीन को अमेरिका से रेप की इजाजत नहीं दे सकते
X

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के दावेदार डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर एक बार फिर निशाना साधा है। रविवार को चीन के साथ अमेरिकी व्यापार घाटे की तुलना करते हुए उन्होंने कहा, 'हम चीन को अपने देश के साथ लगातार रेप करने की इजाजत नहीं दे सकते हैं।' ट्रंप ने कहा कि अगर वह राष्ट्रपति बनते हैं तो चीन को अपने तरीके से हैंडल करेंगे।

इंडियाना में कर रहे थे रैली को संबोधित

-इंडियाना में एक रैली को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा कि चीन का निर्यात अमेरिका के मुकाबले ज्यादा है।

-उनका कहना है कि चीन अपनी मुद्रा में चालाकी के साथ हेर-फेर करता है ताकि वैश्व‍िक बाजार में निर्यात के मोर्चे पर वह सबसे आगे रहे।

-डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि चीन अमेरिकी व्यापार की हत्या कर रहा है।

हमें लूटा जा रहा है

-रिपब्लि‍कन नेता ट्रंप ने आगे कहा, 'हमलोग चौतरफा पिछड़ रहे हैं लेकिन हमारे पास कार्ड्स हैं, इसे भूलना नहीं चाहिए।

-हम किसी गुल्लक की तरह हो गए हैं जिसे लूट लिया जा रहा है।

-हमारे पास कार्ड्स हैं। हम चीन से ज्यादा ताकतवर हैं।'

-उन्होंने कहा कि चीन और अमेरिका का संबंध 'रेप करने वाला और रेप पीड़िता' की तरह है।

अमेरिकी नेताओं ने खोया सामर्थ्य

-ट्रंप ने कहा कि वह चीन को लेकर गुस्से में नहीं हैं, लेकिन अमेरिकी नेताओं ने अपना सामर्थ्य खो दिया है। वे नकारे हो गए हैं।

-इससे पहले ट्रंप ने 2011 में भी कहा था कि चीन अमेरिका का रेप कर रहा है।

-उन्होंने तब यह बात न्यू हैम्पशर में अमेरिकी मैन्युफैक्चर के समर्थन में कही थी।

हिलेरी पर बयान को लेकर हैं विवादों में

खास बात यह है कि ट्रंप ने चीन के लिए 'रेप' शब्द का प्रयोग ऐसे समय किया है, जब वह डेमोक्रेटिक पार्टी की दावेदार हिलेरी क्लिंटन पर 'सेक्सिस्ट' हमले को लेकर पहले से ही विवादों में घिरे हैं। ट्रंप ने अपने समर्थन में बॉक्सर माइक टाइसन को भी उतारा है। टाइसन को इंडियाना में रेप के एक मामले में दोषी ठहराया जा चुका है।



Next Story