×

अब सिर्फ डोनाल्ड ट्रंप के दामाद रह गए जेयर्ड कुश्नर, राष्ट्रपति के नहीं

Rishi
Published on: 28 Feb 2018 10:02 AM GMT
अब सिर्फ डोनाल्ड ट्रंप के दामाद रह गए जेयर्ड कुश्नर, राष्ट्रपति के नहीं
X

वॉशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के वरिष्ठ सलाहकार और दामाद जेयर्ड कुश्नर के देश की उच्चस्तरीय खुफिया बैठकों में शामिल होने के अधिकार को सीमित कर दिया गया है। सीएनएन के मुताबिक, बीते सप्ताह व्हाइट हाउस के अन्य अधिकारियों के साथ ही कुश्नर की भी अत्यंत खुफिया मामलों में पहुंच सीमित कर दी गई।

गौरतलब है कि चीफ ऑफ स्टाफ जॉन केली ने गोपनीयता प्रणाली में नए बदलाव तय किए हैं, जिसके बाद यह फैसला लिया गया।

सर्वाधिक खुफिया और संवेदनशील सूचनाओं तक पहुंच वाले सहयोगियों की पहुंच सीमित कर दी गई है और अब वे 'अत्यधिक गोपनीय' के बजाए सिर्फ 'गोपनीय' जानकारियों से ही रू-ब-रू हो सकेंगे।

ये भी देखें : इस बात से बौखलाए ट्रंप, नकल उतारते हुए मोदी को कहा- ‘BEAUTIFUL’

इसके तहत अब ये चुनिंदा अधिकारी कुछ ही सरकारी गोपनीय जानकारियों तक पहुंच बना पाएंगे। इसके साथ ही कुश्नर अब राष्ट्रपति ट्रंप के दैनिक ब्रीफ तक भी पहुंच नहीं बना पाएंगे।

गौरतलब है कि राष्ट्रपति की इस दैनिक ब्रीफिंग में अत्यधिक खुफिया जानकारियां होती हैं, जिन्हें रोजाना कमांडर इन चीफ के लिए तैयार किया जाता है।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story