×

टैरिफ इफेक्ट : शेयर बाज़ार मायूस लेकिन गोल्ड नई बुलंदियों पर

Trump Tariff Effect: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के व्यापक पारस्परिक टैरिफ ने भारतीय शेयर बाजार में भी हलचल मचा दी है वहीँ सोना नई ऊंचाई पर पहुंच गया है।

Newstrack          -         Network
Published on: 3 April 2025 2:59 PM IST
Trump Tariff Effect
X

Trump Tariff Effect (Image Credit-Social Media)

Trump Tariff Effect: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के व्यापक पारस्परिक टैरिफ ने ग्लोबल बाजारों में हलचल मचा दी है, जिसका असर लगभग सभी एसेट्स पर पड़ा है। इक्विटी में गिरावट आई है, बॉन्ड में उछाल आया है और सोना नई ऊंचाई पर पहुंच गया। ट्रम्प के आर्थिक धमाके से निवेशकों की चिंताएं बढ़ीं हैं और इसका सीधा असर सोने की कीमतों पर दिखाई दे रहा है। जब भी अनिश्चितता का माहौल होता है तब निवेशक सोने जैसी सुरक्षित संपत्तियों की ओर भागते हैं और यही पिछले कुछ महीनों में देखा गया है। जब से ट्रंप दूसरे कार्यकाल के लिए फिर से चुने गए हैं, ग्लोबल इक्विटी बाजारों में भारी उथल-पुथल देखी गई है। ऐसे में सोने में निवेश एक मजबूत विकल्प बन गया है। अगर आप भी इस मौके का फायदा उठाना चाहते हैं तो गोल्ड ईटीएफ एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है।

डोनाल्ड ट्रंप ने 2 अप्रैल को भारतीय वस्तुओं पर डिस्काउंट वाले 26% पारस्परिक आयात शुल्क की घोषणा की। इस घोषणा के बाद बाजारों में अस्थिरता देखी गई है और निवेशकों ने सुरक्षित निवेश विकल्पों की तलाश शुरू कर दी। इसका सबसे ज्यादा फायदा सोने को हुआ है। सोने की कीमतों में भारी उतार-चढ़ाव देखा गया। हाजिर सोने की कीमतें 3,106 डॉलर से 3,167 डॉलर प्रति औंस के बीच उतार-चढ़ाव करती रहीं और अंत में 3,127 डॉलर से 3,138 डॉलर प्रति औंस के बीच स्थिर हो गईं।

भारत में सोने की कीमतें नई ऊंचाई पर

3 अप्रैल को 999 शुद्धता वाला सोना 91,423 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था - जो भारत में इस मायावी धातु के लिए अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है। विशेषज्ञों का मानना है कि अमेरिकी टैरिफ नीति ग्लोबल डेवलपमेंट पर दबाव बढ़ाएगी और निवेशक सोने और चांदी जैसी सुरक्षित संपत्तियों में रुचि बढ़ाएंगे। दुनिया भर के केंद्रीय बैंक भी लगातार सोने के भंडार बढ़ा रहे हैं; मुद्रास्फीति को लेकर चिंता बनी हुई है; और सोने की मांग बढ़ी है। इन कारणों से सोने की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं और भविष्य में अभी नरमी के संकेत दिखाई नहीं दे रहे।

सोने की बढ़ती कीमतों ने निवेशकों को गोल्ड ईटीएफ जैसे अन्य सोने से जुड़े निवेशों की ओर आकर्षित किया है। जो निवेशक सोने में निवेश करना चाहते हैं, लेकिन भौतिक रूप से सोना खरीदने की परेशानी से बचना चाहते हैं, तो गोल्ड ईटीएफ (एक्सचेंज ट्रेडेड फंड) एक बढ़िया विकल्प हो सकता है।

गोल्ड ईटीएफ में निवेश करने से पहले एक महत्वपूर्ण बात जो ध्यान में रखनी चाहिए है - व्यय अनुपात। यानी फंड प्रबंधन की लागत जितनी कम होगी, निवेशकों को उतना ही अधिक लाभ मिलेगा। गोल्ड ईटीएफ में निवेश के लाभ कई हैं जैसे कि सोने की बढ़ती कीमतों से लाभ; भौतिक सोने की सुरक्षा और शुद्धता को लेकर कोई चिंता नहीं होती, कम लागत पर निवेश किया जा सकता है, लिक्विडिटी अधिक है, यानी जरूरत पड़ने पर आप इसे आसानी से बेच सकते हैं। फिर भी सोच समझ कर किसी निवेश में हाथ डालें।

Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story