टैरिफ युद्ध : चीन का जवाबी हमला, अमेरिका पर 125% टैरिफ लगाया

Tariff war: चीन के वित्त मंत्रालय ने 11 अप्रैल को कहा - "अगर अमेरिका चीन के हितों का उल्लंघन करने पर जोर देता है, तो चीन दृढ़ता से जवाबी कदम उठाएगा और अंत तक लड़ेगा।

Newstrack          -         Network
Published on: 11 April 2025 4:01 PM IST
टैरिफ युद्ध : चीन का जवाबी हमला, अमेरिका पर 125% टैरिफ लगाया
X

टैरिफ युद्ध  (photo: social media ) 

Tariff war: अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा छेड़े गए टैरिफ युद्ध में चीन ने पलटवार करते हुए अमेरिकी सामानों पर टैक्स को 84 प्रतिशत से बढ़ाकर 125 प्रतिशत कर दिया है। यह कदम ट्रंप द्वारा चीन पर ठोंके गए 145 प्रतिशत टैक्स के बाद उठाया गया है।

चीन के वित्त मंत्रालय ने 11 अप्रैल को कहा - "अगर अमेरिका चीन के हितों का उल्लंघन करने पर जोर देता है, तो चीन दृढ़ता से जवाबी कदम उठाएगा और अंत तक लड़ेगा। अगर अमेरिका निर्यात किए जाने वाले चीनी सामानों पर अतिरिक्त टैरिफ लगाना जारी रखता है, तो चीन इसकी कोई परवाह नहीं करेगा।

इस बीच चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने यूरोपीय यूनियन से ट्रम्प की “एकतरफा धमकियों” के खिलाफ चीन के साथ एकजुट मोर्चा बनाने का आह्वान किया है। यूरोपीय संघ के अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान शी ने कहा -चीन और यूरोप को अपनी अंतरराष्ट्रीय जिम्मेदारियों को पूरा करना चाहिए और एकतरफा धमकाने वाली प्रथाओं का संयुक्त रूप से विरोध करना चाहिए।

ट्रम्प का टैरिफ झटका

चीन पर ट्रम्प का व्यापक टैरिफ पैकेज अब कुल 145 प्रतिशत है, जिसमें एक नया 125 प्रतिशत सामान्य टैरिफ और फेंटेनाइल ड्रग्स में चीन की कथित भूमिका के लिए उसे दंडित करने के उद्देश्य से लगाया गया अतिरिक्त 20 प्रतिशत टैरिफ शामिल है।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story