TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

काउंसिल मैन ने कहा- ट्रंप के रूख से अमेरिका में बढ़ रहा डर का माहौल

By
Published on: 28 May 2016 4:52 PM IST
काउंसिल मैन ने कहा- ट्रंप के रूख से अमेरिका में बढ़ रहा डर का माहौल
X

न्यू जर्सी: काउंसिल मैन रविदंर भल्ला ने ट्रंप और उनके समर्थकों के भाषण पर एक लेख लिखा है। भल्ला ने कहा कि रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवारों ने अमेरिका में अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ भय का माहौल बना दिया है।

काउंसिल मैन ने लिखा लेख

-उन्होंने लिखा है कि डर और विभाजन से कभी भी लोगों के मतभेद को सुलझाया नहीं जा सकता है।

-किसी भी स्थानीय या राष्ट्रीय लोक अधिकारी को ऐसा करने के लिए नहीं कहा जाना चाहिए।

-डोनाल्ड ट्रंप और अन्य लोग विदेशियों के प्रति राजनीतिक भाषण लगातार दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें...मुस्लिमों पर आग उगलने वाले ट्रंप लड़ेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव

-इसलिए देशभर में अल्पसंख्यक समुदायों के प्रति डर का माहौल बन गया है।

-अमेरिका प्रवासियों का देश है।

-यहां हर नई लहर ने देश को मजबूत और पुनर्जीवित किया है।

भल्ला को डुबेनेजिक ने कहा आतंकी

-पिछले हफ्ते भल्ला ने अपने शहर में नई बाइक लेनों के बारे में ट्वीट किया था

-इसके बाद उन्हें ट्रंप के एक समर्थक रॉबर्ट डुबेनेजिक ने आतंकी कहकर पुकारा था।

-होबोकेन ने इस तरह के लोगों को काउंसिलमैन बनने कैसे दिया?

ये भी पढ़ें...डोनाल्ड ट्रंप ने जीती वाशिंगटन प्राइमरी, नामांकन से हैं एक कदम दूर

-इन्हें तो अमेरिका में रहने की अनुमति भी नहीं मिलनी चाहिए, आतंकी।

-भल्ला ने तुरंत ही जवाब दिया, मेरा जन्म और परवरिश अमेरिका में हुई है।

-आप वाकई नहीं जानते कि अमेरिकी होने का मतलब क्या है, अज्ञानी।



\

Next Story