TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जी-7 को बनाया जी-6

seema
Published on: 15 Jun 2018 4:31 PM IST
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जी-7 को बनाया जी-6
X

वाशिंगटन : जी 7 की जिस साझा विज्ञप्ति पर सहमति बन गई थी, ऐन वक्त पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप उससे पीछे हट गये। ये पहला मौका नहीं है जब ट्रंप किसी समझौते से पीछे हट गये हैं। दरअसल ट्रंप तो समझौतों से पीछे हटने के उस्ताद हैं, वह पेरिस जलवायु समझौते, ईरान परमाणु डील, ट्रांस पैसिफिक पार्टनरशिप और यूनेस्को जैसे कई समझौतों से हट चुके हैं।

ईरान परमाणु डील से तुलना करें तो जी-7 देशों की विज्ञप्ति से पीछे हटने के परिमाण उतने व्यापक नहीं होंगे क्योंकि यह दस्तावेज बाध्यकारी नहीं है। लेकिन इससे प्रतीकात्मक नुकसान बहुत बड़ा होगा। यह पहला मौका होगा जब जी-7 देश किसी साझा विज्ञाप्ति पर एकमत नहीं हो पाए। क्वेबेक में राष्ट्रपति ट्रंप की मौजूदगी से एक बार फिर साफ हो गया कि वह अमेरिका के करीबी सहयोगियों और दूसरे विश्व युद्ध के बाद अस्तित्व में आई विश्व व्यवस्था के बारे में क्या सोचते हैं।

जी-7 को जो धक्का लगा है, उस पर एक साझा बयान से कुछ हद तक पर्दा पड़ जाता, क्योंकि जो विज्ञप्ति प्रकाशित हुई है, वह कहती है कि इस पर हस्ताक्षर करने वाले पक्ष 'मुक्त, निष्पक्ष और पारस्परिक लाभदायक व्यापार में विश्वास करते हैं और संरक्षणवाद के खिलाफ लडऩे का संकल्प लेते हैं। और यह सच नहीं है। ट्रंप धुर संरक्षणवादी हैं और थोड़े समय में ही उन्होंने साफ कर दिया है कि अंतिम दस्तावेज में चाहे जो भी कहा गया हो लेकिन वह अपनी 'अमेरिका फस्र्ट वाली नीति से बिल्कुल पीछे नहीं हटेंगे। उनकी इसी नीति के कारण अमेरिका और उसके सहयोगियों में दरार आई है।

यह भी पढ़ेंं : बदहाल हो रहा पाकिस्तान, भारतीय रूपए के आधी रह गई उसकी करेंसी

अमेरिका का क्लाइमेट चेंज और प्लास्टिक के इस्तेमाल में कमी लाने वाले करार पर दस्तखत न करना अमेरिका और उसके सहयोगियों के बीच चल रहे टकराव का सबूत है। वैसे भी इस बार जी-7 सम्मेलन और ट्रंप से कुछ उम्मीद करना ख्याली पुलाव ही था। सबको पता था कि जी-7 को लेकर ट्रंप क्या सोचते हैं। ऐसा लगा कि उनके लिए सिंगापुर में उत्तर कोरियाई नेता किम-जोंग उन से शांति वार्ता अधिक महत्वपूर्ण थी और वह उससे पहले जी-7 सम्मेलन में दुखी करने वाले सहयोगियों के साथ कुछ वक्त काटने आए थे।

यूक्रेन के क्रीमिया पर गैरकानूनी रूप से कब्जा करने के बाद रूस को जी-8 से निकाल दिया गया था। ट्रंप ने रूस को फिर से आमंत्रित करने के सुझाव से इस बैठक को होने से पहले ही बाधित कर दिया था और जब वह सम्मेलन में आए भी तो देर से, और जल्द ही चले भी गए। अपने अंदाज में ट्रंप ने प्रेस को बुलाकर उसी को लताडऩा शुरू किया, सहयोगियों से व्यापार रोकने की धमकी दी, अमेरिका की मजबूत अर्थव्यवस्था का श्रेय खुद को दिया और पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की कड़ी निंदा की।

ट्रंप की तल्खी की झलक तस्वीरों में भी दिखी। एक तस्वीर में वह हाथ बांधे बैठे हैं, हल्की सी मुस्कान के साथ जर्मन चांसलर अंगेला मर्केल और फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुएल माक्रोन को देख रहे हैं। वहीं मर्केल और माक्रोन मानो याचना की मुद्रा में खड़े हैं। एक अन्य तस्वीर में अमेरिकी राष्ट्रपति एंजेला मर्केल और आईएमएफ चीफ क्रिस्टीन लागार्द के साथ नजर आ रहे हैं जिसमें उनकी नापसंदगी साफ दिखाई दे रही है। हालांकि महत्वपूर्ण बात यह है कि ट्रंप के हावभाव और ये बातें नई नहीं हैं। फर्क सिर्फ इतना है कि इस बार ऐसा अमेरिका के बजाए पड़ोसी देश कनाडा में किया गया।

इस बात को मान लेना होगा कि कि अमेरिका और उसके सहयोगी देशों के रिश्ते आने वाले दिनों में सुधरने वाले नहीं हैं। ट्रंप वही सोचते हैं जो उन्होंने क्वेबेक में कहा, 'अमेरिका का कई दशकों से फायदा उठाया जाता रहा है। अब हम और ऐसा नहीं होने दे सकते। करार से पीछे हटकर ट्रंप ने इसे और साफ कर दिया है।

जैसी उम्मीद थी, अन्य 6 देश अपने-अपने मुद्दों को लेकर अडिग रहे। लेकिन इससे समस्याएं सुलझेंगी नहीं। ऐसे में, यह जरूरी है कि यूरोपीय देश कम से कम नियमों पर आधारित व्यवस्था का बचाव करें, जब तक कि कम से कम अमेरिका इस बात को समझे। वैसे ट्रंप का आकलन जल्द ही अमेरिका के मध्यावधित चुनाव के दौरान होने वाला है।



\
seema

seema

सीमा शर्मा लगभग ०६ वर्षों से डिजाइनिंग वर्क कर रही हैं। प्रिटिंग प्रेस में २ वर्ष का अनुभव। 'निष्पक्ष प्रतिदिनÓ हिन्दी दैनिक में दो साल पेज मेकिंग का कार्य किया। श्रीटाइम्स में साप्ताहिक मैगजीन में डिजाइन के पद पर दो साल तक कार्य किया। इसके अलावा जॉब वर्क का अनुभव है।

Next Story