×

डोनाल्ड ट्रंप ने जीती वाशिंगटन प्राइमरी, नामांकन से हैं एक कदम दूर

By
Published on: 26 May 2016 7:03 AM GMT
डोनाल्ड ट्रंप ने जीती वाशिंगटन प्राइमरी, नामांकन से हैं एक कदम दूर
X

अमेरिका: डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को वाशिंगटन प्राइमरी जीत ली। वह राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी का नामांकन हासिल करने से सिर्फ एक कदम दूर हैं। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव नवंबर में होना है, इसमें ट्रंप का मुकाबला डेमोक्रेटिक पार्टी की हिलेरी क्लिंटन से होने की संभावना है।

ट्रंप को मिले 76.2 प्रतिशत वोट

-वाशिंगटन में डेमोक्रेटिक प्राइमरी हुई, जिसे हिलेरी ने जीता था।

-डेमोक्रेटों ने 26 मार्च को कॉकस में अपने डेलीगेट आवंटित करने का फैसला किया था।

-यहां वर्मोंट सीनेटर बर्नी सैंडर्स सभी 39 काउंटी जीते थे।

ये भी पढ़ें...डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- राष्ट्रपति बनने के बाद चीन को सुधार देंगे

-वाशिंगटन राज्य में ट्रंप को कुल 76.2 प्रतिशत वोट मिले।

-इसके साथ वह नामांकन के करीब पहुंच गए।

रिपब्लिकनों को 27 डेलीगेटों का मिला समर्थन

-रिपब्लिकनों को नेशनल कन्वेंशन के लिए 44 डेलीगेटों को आवंटित करना था।

-ट्रंप को कम से कम 27 डेलीगेटों का समर्थन मिला है।

-यह नामांकन हासिल करने के लिए जरूरी संख्या से 41 कम है।

ये भी पढ़ें...डोनाल्ड ट्रंप की संपत्ति का खुलासा, नेटवर्थ 10 अरब डॉलर से अधिक

-इस प्राइमरी में ट्रंप को 76 फीसदी वोट मिले हैं।

-टेक्सास के सीनेटर टेड क्रूज और ओहियो के गवर्नर जॉन कासिच के खाते में दस-दस प्रतिशत मत गए।

-सेवानिवृत्त न्यूरोसर्जन बेन कार्सन को चार प्रतिशत मत मिले।

Next Story