TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

बिना ड्राइवर के चलेंगी फ्रांस की ट्रेनें

seema
Published on: 18 Oct 2018 2:58 PM IST
बिना ड्राइवर के चलेंगी फ्रांस की ट्रेनें
X
बिना ड्राइवर के चलेंगी फ्रांस की ट्रेनें

पेरिस। फ्रांस की सरकारी रेलवे कंपनी एसएनसीएफ ने लंबी दूरी की यात्री व मालगाडिय़ों को चालक रहित बनाने का एलान किया है। कंपनी का कहना है कि 2023 तक रेल नेटवर्क को ड्राइवर-फ्री बना दिया जाएगा। इसके लिए 5.7 करोड़ यूरो का बजट तय किया गया है। पहले चरण में खुद चलने वाली मालगाडिय़ों को उतारा जाएगा। इस प्रोजेक्ट में विमान निर्माता कंपनी 'एयरबस' और जापानी इलेक्ट्रॉनिक कंपनी 'हिटाची ' भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें :पाकिस्तान: 2014 के गोलीकांड मामले में 116 पुलिसकर्मी निलंबित

दूसरे चरण में पैसेंजर ट्रेनों को ड्राइवरलेस बनाया जाएगा। ये प्रोजेक्ट 'बमबार्डियर', 'बॉश' और 'थालिस' जैसी कंपनियों के साथ चलेगा। एसएनसीएफ के मुताबिक पूरे प्रोजेक्ट को लेकर जर्मनी की रेलवे कंपनी डॉयचे बान से भी बातचीत की जा रही है। पूरे यूरोप में बिना ड्राइवर वाली ट्रेनों का नेटवर्क तैयार करने के लिए जरूरी मानकों पर चर्चा हो रही है।

एसएनसीएफ का दावा है कि ड्राइवर रहित ट्रेनों से पूरे रेल नेटवर्क को फायदा होगा। इस सिस्टम से ट्रेनें समय से चलेंगी, रेलवे ट्रैफिक ज्यादा स्मार्ट बनेगा और ईंधन की खपत भी कम होगी। ड्राइवरों के शिफ्ट में काम करने की वजह से यूरोप के रेल नेटवर्क को कई बार देरी का सामना करना पड़ता है।

फ्रांसीसी रेलवे कंपनी के पास इस वक्त 17,000 ट्रेनें हैं। इनका इस्तेमाल हर दिन 40 लाख यात्री करते हैं। लेकिन एसएनसीएफ को हर साल तीन अरब यूरो का घाटा हो रहा है। 2017 और 2018 में 1,48,000 कर्मचारियों वाली कंपनी ने कई बार हड़तालों का सामना किया।

बदलावों को फ्रांस सरकार की हरी झंडी मिली हुई है। फ्रांस के वित्त मंत्री ब्रूनो ले मैर पहले ही कह चुके हैं, 'तीस साल तक हमने एसएनसीएफ को जरूरी बदलावों से बचाए रखा और इन्हीं तीस बरसों में हमने इसकी सेवाओं को लगातार खराब होते देखा। हम इस तरह नहीं चल सकते।

नई योजना के मुताबिक 2020 में पहली सेमी ऑटोमैटिक ट्रेन चलेगी और तीन साल बाद पूरी तरह स्वचालित ट्रेनें चलने लगेंगी।



\
seema

seema

सीमा शर्मा लगभग ०६ वर्षों से डिजाइनिंग वर्क कर रही हैं। प्रिटिंग प्रेस में २ वर्ष का अनुभव। 'निष्पक्ष प्रतिदिनÓ हिन्दी दैनिक में दो साल पेज मेकिंग का कार्य किया। श्रीटाइम्स में साप्ताहिक मैगजीन में डिजाइन के पद पर दो साल तक कार्य किया। इसके अलावा जॉब वर्क का अनुभव है।

Next Story