TRENDING TAGS :
चीन में NEW YEAR सेलिब्रेशन के दौरान आतिशबाजी से 39 की मौत, करोड़ों का आर्थिक नुकसान भी
चीनी न्यू ईयर सेरेमनी के मौके पर सप्ताह भर के अवकाश के दौरान अतिशबाजी की वजह से आग लगने से 13000 से अधिक हादसे हुए। इनमें से 10,000 से ज्यादा लोगों को बचाया गया और 39 लोग मारे गए। नववर्ष समारोह शुक्रवार को खत्म हो गया है।
बीजिंग : चीन में न्यू ईयर सेरेमनी के मौके पर सप्ताह भर के अवकाश के दौरान अतिशबाजी की वजह से आग लगने से 13,000 से अधिक हादसे हुए। इन हादसों में 39 लोगों की मौत हुई जबकि 10,000 से ज्यादा लोगों को बचाया गया। बता दें कि नववर्ष समारोह शुक्रवार को खत्म हो गया है।
क्या कहना है जन सुरक्षा मंत्रालय का?
-जन सुरक्षा मंत्रालय का कहना है कि गुरुवार को समाप्त हुए बसंत उत्सव के दौरान आग लगने से जुड़ी कुल 13,796 दुर्घटनाएं हुईं।
-जिसमें 39 लोग मारे गए जबकि 10,523 अन्य को बचाया गया।
-उनका कहना है कि पिछले साल हुए नुकसान के मुकाबले इस बार 54.1 फीसदी कम आर्थिक नुकसान हुआ है।
-मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि आग लगने की वजह से 4.46 करोड़ युआन का आर्थिक नुकसान हुआ।
Next Story