फिलीपींस में महसूस किए गए भूकंप के झटके, जान एवं माल की कोई हानि नहीं

By
Published on: 10 July 2017 4:32 AM GMT
फिलीपींस में महसूस किए गए भूकंप के झटके, जान एवं माल की कोई हानि नहीं
X

मनीला: मध्य फिलीपींस में सोमवार को रिक्टर पैमाने पर 5.9 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि, भूकंप में किसी तरह के जान एवं माल की हानि नहीं हुई है।

अमेरिका भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के मुताबिक, भूकंप लेटे प्रांत के ब्यूरावेन में आया।

समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, भूकंप का केंद्र 12 किलोमीटर गहराई में दर्ज किया गया। हालांकि, सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की गई है।

राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनन एवं प्रबंधन परिषद के मुताबिक, छह जुलाई को ऑरमोक में 6.5 तीव्रता के भूकंप से एक 19 वर्षीया लड़की की मौत हो गई थी जबकि कनांगा में 40 वर्षीय शख्स की मौत हो गई थी।

Next Story