×

Earthquake: म्यांमार- थाईलैंड में आये भूकंप ने मचाई तबाही, बैंकॉक में इमरजेंसी घोषित

Earthquake: म्यांमार और थाईलैंड में तेज भूकंप के झटके महसूस किये गये। इससे हर तरफ अफरा-तफरी का माहौल है।

Gausiya Bano
Published on: 28 March 2025 2:00 PM IST (Updated on: 28 March 2025 5:10 PM IST)
Earthquake strikes Myanmar Thailand videos viral on social media
X

म्यांमार में भूकंप

Earthquake Strikes Myanmar- Thailand: म्यांमार में शुक्रवार को जोरदार भूकंप के झटके महसूस किये गये हैं, जिससे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर भूकंप की 7.7 तीव्रता थी। ये झटके इतने तेज थे कि थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक समेत कई इलाकों में भी भूकंप के भयंकर झटके महसूस किये गये।


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भूकंप की वजह से म्यांमार में अब तक 55 लोगों की मौत की खबर सामने आई है। वहीं थाईलैंक के बैंकॉक में भी भूकंप से काफी तबाही हुई है। यहां एक ऊंची इमारत गिरने से 3 लोगों की मौत की खबर है। और 70 से ज्यादा लोग मलबे में अभी भी फंसे हुए हैं। बैंकॉक में 70 से ज्यादा लोगों के घायल होने की भी सूचना सामने आई है। इलाके के हालात देखते हुए वहां इमरजेंसी घोषित कर दी गई है।


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो

भूकंप के तेज झटके से म्यांमार और बैंकॉक के लोग सदमे में हैं। भूकंप दोपहर लगभग 12:50 बजे आया, जिसका केंद्र सागाइंग (Sagaing) शहर रहा। तेज भूकंप की वजह से म्यांमार और थाइलैंड, दोनों ही देशों में भारी नुकसान हुआ है। शहरों में बड़ी-बड़ी इमारतें ध्वस्त हो गई। मकानें हिलने लगें। लोग अपने घरों से बाहर निकलकर चीखते-चिल्लाते हुए सड़कों पर भाग रहे। सोशल मीडिया पर इस भयावह मंजर के कई वीडियोज भी वायरल हो रहे हैं।

भूकंप की वजह से ढह गया फेमस ब्रिज

म्यांमार में भूकंप की तीव्रता इतनी तेज रही कि यहां के मांडलेय में इरावडी नदी पर बना फेमस एवा ब्रिज ढह गया। कई बिल्डिंग गिर गईं। सड़कें उखड़ गईं। इसके अलावा बैंकॉक में एक गगनचुंबी इमारत गिरने की भी खबर है। भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण और जर्मनी के GFZ भूविज्ञान केंद्र के मुताबिक, यह भूकंप 10 किलोमीटर की गहराई पर था, इसलिए इसके तेज झटके महसूस किये गये हैं।

बैंकॉक में मेट्रो और लाइट रेल सेवाएं स्थगित

मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी बताया जा रहा है कि बैंकॉक के चतुचाक जिले में एक इमारत में काम चल रहा था, जो अब भूकंप की वजह से ढह गई है। इमारत के मलबे के नीचे कुछ लोगों के फंसे होने की भी खबर सामने आ रही है। इसके बाद से ही बैंकॉक में कई मेट्रो और लाइट रेल सेवाएं अस्थायी रूप से स्थगित कर दी गई हैं।


भारतीयों के लिये आपातकालीन नंबर जारी

थाईलैंड में आए भूकंप के बाद, बैंकॉक स्थित भारतीय दूतावास ने भारतीय नागरिकों के लिए एक आपातकालीन नंबर +66 618819218 जारी किया है। दूतावास ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, “बैंकॉक और थाईलैंड के अन्य हिस्सों में भूकंप के तेज़ झटकों के बाद, दूतावास थाईलैंड के अधिकारियों के साथ स्थिति पर कड़ी निगरानी रख रहा है।” इसके साथ ही, भारतीय दूतावास ने यह भी जानकारी दी कि अब तक किसी भारतीय नागरिक से जुड़ी कोई अप्रिय घटना की खबर नहीं मिली है। आपातकालीन स्थिति में, थाईलैंड में भारतीय नागरिकों को इस नंबर पर संपर्क करने की सलाह दी गई है।

PM नरेंद्र मोदी चिंतित

म्यांमार और थाईलैंड में भूकंप की घटना के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा कि वह भूकंप की स्थिति से काफी परेशान हैं और सभी की सुरक्षा और खुशहाली के लिए प्रार्थना कर रहा हूं। उन्होंने आगे लिखा, ‘हम मदद देने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। हमने अपने अधिकारियों से तैयार रहने के लिए कहा है। साथ ही विदेश मंत्रालय से म्यांमार और थाईलैंड की सरकारों से कॉन्टैक्ट में रहने के लिए कहा है।’


Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story