×

Earthquake in Afghanistan: अफगानिस्तान के हिंदू कुश में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.3 की तीव्रता

अफगानिस्तान के हिंदू कुश क्षेत्र में आज शनिवार (27 नवंबर 2021) को भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर यह 4.3 तीव्रता का भूकंप था। फिलहाल किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान या हताहत की खबर नहीं है।

aman
By aman
Published on: 27 Nov 2021 9:08 AM IST (Updated on: 27 Nov 2021 9:39 AM IST)
uttarakhand ke uttarkashi mein bhukamp ke jhatke
X

uttarakhand ke uttarkashi mein bhukamp ke jhatke

Earthquake in Afghanistan : अफगानिस्तान (Afghanistan) के हिंदू कुश क्षेत्र (Hindu Kush) में आज शनिवार (27 नवंबर 2021) को भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर यह 4.3 तीव्रता का भूकंप था। फिलहाल किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान या हताहत की खबर नहीं है।

बता दें, कि इससे पहले पिछले महीने 07 अक्टूबर को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल (Kabul) में भी तेज झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर स्केल पर उस भूकंप की तीव्रता 4.2 रही। भूकंप के ये झटके काबुल के उत्तर-पूर्व में आया था।

वहीं, 17 अगस्त 2021 को भी अफगानिस्तान में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.5 रही थी। ये झटके अफगानिस्तान के बजारक से 38 किमी दूर महसूस किए गए थे। भूकंप का केंद्र बजारक के पास था। हालांकि, भूकंप की वजह से किसी भी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ था।





aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story