×

न्यू कैलेडोनिया में 7.1 तीव्रता का भूंकप

Aditya Mishra
Published on: 29 Aug 2018 1:11 PM IST
न्यू कैलेडोनिया में 7.1 तीव्रता का भूंकप
X

सिडनी,(आईएएनएस): न्यू कैलेडोनिया के तट पर बुधवार को 7.1 तीव्रता का भूंकप आया। अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे ने यह जानकारी दी।

सर्वे के अनुसार, भूकंप 0351 जीएमटी (ग्रीनविच मिन टाइम )पर आया और इसका केंद्र 26.7 किमी की गहराई में स्थित था।

न्यू कैलेडोनिया में भूकंप की उच्च तीव्रता के बावजूद भी अब तक सुनामी की कोई चेतावनी नहीं जारी की गई है।

ये भी पढ़ें...इंडोनेशिया में आया 6.5 तीव्रता का भूंकप, 54 लोगों की मौत, सैकडों घायल



Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story