TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

भूकंप का भयानक वीडियो: सुनामी जैसी तबाही, देखें दिल दहलाने वाला दृश्य

Earthquake In Japan: जापान में आमतौर पर हर वर्ष भूकम्प के चलते भारी तबाही होती है

Rajat Verma
Report Rajat VermaPublished By Ragini Sinha
Published on: 17 March 2022 12:00 PM IST
Earthquake in northern Japan video viral
X

उत्तरी जापान में भूकंप (Social Media)

Earthquake In Japan: उत्तरी जापान से भूकंप का एक बेहद ही दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आ रहा है। ट्विटर पर इस वीडियो को पोस्ट करने के साथ ही कैप्शन के तौर पर इसे उत्तरी जापान के भूकंप का वीडियो बताया गया है।

भूकम्प की तीव्रता

इस वीडियो में मेट्रो ट्रेन को दर्शाया गया है। जो कि भूकम्प के चलते भयानक रूप से ज़ोरदार कंपन करता हुआ दिखाई दे रहा है। इस वीडियो को बीते दिन यानी 16 मार्च 2022 का बताया जा रहा है तथा बीते दिन उत्तरी जापान में आए इस भूकम्प की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.1 बताई जा रही है। 7.1 तीव्रता का यह भूकम्प बेहद ही गंभीर श्रेणी में रखा गया है। हालांकि उत्तरी जापान में आए इस भूकंप के चलते मेट्रो दृश्य के अतिरिक्त हुए अन्य नुकसान की कोई भी पुख्ता जानकारी निकलकर सामने नहीं आई है

वीडियो में आप आसानी से देख सकते हैं कि कैसे एक मेट्रो ट्रेन भूकम्प के चलते दाएं से बाएं ओर झूल रही है। यह दृश्य यकीनन बेहद ही भयावह और इसे देखने वाले व्यक्ति का दिल दहल जाएगा। जापान में आमतौर पर हर वर्ष भूकम्प के चलते भारी तबाही होती है तथा इस दौरान लोगों के घरों के टूटने से लेकर कई बार जान का भी नुकसान हो जाता है। हमने अमूमन भूकम्प के कई दृश्य देखे होंगे लेकिन मेट्रो ट्रेन के भीतर से दर्शाया गया भूकंप का यह दृश्य बेहद ही डरावना है। बीते दिन ट्विटर पर अपलोड हुए इस वीडियो को अबतक 6 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है, वहीं साथ ही 2 हज़ार से अधिक लोगों ने इस वीडियो को रिट्वीट भी किया है

तेजी से दाएं-बाएं हिल रही मेट्रो ट्रेन माहौल को और भी अधिक खतरनाक बना रही है। इस दौरान भूकम्प के चलते तेजी से हिल रही मेट्रो ट्रेन में एक अनाउंसमेंट भी हो रही है जो कि वहां की स्थानीय भाषा में है।



\
Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story