इक्वाडोर के राष्ट्रपति मोरेनो ने कहा- असांज देश की राजनीति में ना करें हस्तक्षेप

aman
By aman
Published on: 30 May 2017 10:39 AM GMT
इक्वाडोर के राष्ट्रपति मोरेनो ने कहा- असांज देश की राजनीति में ना करें हस्तक्षेप
X
इक्वाडोर के राष्ट्रपति मोरेनो ने कहा- असांज देश की राजनीति में ना करें हस्तक्षेप

क्वीटो: इक्वाडोर के राष्ट्रपति लेनिन मोरेनो ने विकिलीक्स संस्थापक जुलियन असांज से देश की राजनीति में हस्तक्षेप नहीं करने का आग्रह किया है। ज्ञात हो, कि जुलियन असांज ने साल 2012 से लंदन में इक्वाडोर के दूतावास में शरण ले रखी है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, लेनिन मोरेने ने कहा, 'उन्हें (असांज) उन परिस्थितियों का सम्मान करना चाहिए, जिनमें वह इस समय हैं। वह इक्वाडोर की राजनीति में हस्तक्षेप नहीं करें और ना ही मित्र देशों की राजनीति में हस्तक्षेप करें।'

मोरेना ने 24 मई को ही संभाला पद

बता दें, कि मोरेना ने 24 मई को देश के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली है। उन्होंने पिछले सप्ताह ट्वीट कर कहा था, 'इक्वाडोर के लोगों को भरोसा रखना चाहिए कि यदि विकिलिक्स को इक्वाडोर में भ्रष्टाचार के साक्ष्य मिल गए तो उन्हें प्रकाशित किया जाएगा।'

समान नीति को बनाए रखेंगे

इक्वाडोर के पूर्व राष्ट्रपति राफेल कोरिया ने असांज को लंदन में इक्वाडोर के दूतावास में शरण दी थी। मोरेनो ने कहा कि वह समान नीति को बनाए रखेंगे।मोरेनो ने कहा, 'इक्वाडोर इंसानी जिंदगी की कद्र करता है। इसलिए उसने असांज को दूतावास में शरण दी हुई है।'

विकिलीक्स ने किया था गोपनीय फाइलों का प्रकाशन

उल्लेखनीय है, कि साल 2010 में विकिलीक्स ने अमेरिका की गोपनीय फाइलों को प्रकाशित किया था। अमेरिका उन पर जासूसी का मामला चलाना चाहता है। यौन दुष्कर्म के आरोपों में स्वीडन भी असांज के प्रत्यर्पण की कोशिश में था। लेकिन 19 मई को स्वीडन में इस मामले को बंद कर दिया गया।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story