TRENDING TAGS :
सऊदी अरब में आठ संदिग्ध आतंकवादी ढेर
सऊदी प्रेस एजेंसी ने एक रक्षा प्रवक्ता के हवाले से कहा कि हाल ही में गठित प्रकोष्ठ देश की सुरक्षा के खिलाफ "आतंकवादी" गतिविधियों को अंजाम देने की तैयारी कर रहा था।
रियाद: सऊदी अरब के पूर्वी कतीफ क्षेत्र में शनिवार को पुलिस के के साथ मुठभेड़ में ‘‘आतंकवादी’’ प्रकोष्ठ के आठ सदस्य मारे गए।सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी।
ये भी देंखे:मोदी ने नफरत, हमने प्यार का इस्तेमाल किया: राहुल गांधी
सऊदी प्रेस एजेंसी ने एक रक्षा प्रवक्ता के हवाले से कहा कि हाल ही में गठित प्रकोष्ठ देश की सुरक्षा के खिलाफ "आतंकवादी" गतिविधियों को अंजाम देने की तैयारी कर रहा था।
उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों पर गोलीबारी के बाद की गई कार्रवाई में ये आतंकवादी मारे गए।
ये भी देंखे:PM मोदी के इस बयान को ट्वीट करना BJP को पड़ा भारी, बवाल के बाद किया डिलीट
प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ उन्हें आत्मसमर्पण के लिए कहा गया था लेकिन लेकिन उन्होंने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी करनी शुरू कर दी, जिसमें वे मारे गए।’’
उन्होंने बताया कि अभियान में कोई नागरिक या सुरक्षाकर्मी हताहत नहीं हुआ है।
(भाषा)