×

El Salvador: अल सल्वाडोर में एक दिन के भीतर 62 लोगों की हत्या, बुकेले ने दी आपातकाल की स्थिति को मंजूरी

El Salvador: अल सल्वाडोर पुलिस ने जानकारी दी कि बीते शनिवार को 62 लोगों की हत्या दर्ज की गई है। हत्या की बढ़ती घटनाओं के लेकर अल सल्वाडोर के राष्ट्रपति नायब बुकेले ने देश में आपातकाल की स्थिति को मंजूरी दे दी है।

Deepak Kumar
Written By Deepak KumarPublished By Network
Published on: 27 March 2022 4:25 PM IST (Updated on: 29 March 2022 6:19 PM IST)
violence in El Salvador
X

अल साल्वाडोर में हुई हिंसा। 

El Salvador: सेंट्रल अमेरिकी देश अल सल्वाडोरन के राष्ट्रपति नायब बुकेले ने सांसदों से आपातकाल की स्थिति घोषित करने का आग्रह किया है, क्योंकि अधिकारियों ने गिरोह के शीर्ष नेताओं को रक्तपात की एक लहर पर गिरफ्तार कर लिया है, जिसमें केवल दो दिनों में दर्जनों लोग मारे गए हैं।

वहीं, अल सल्वाडोर (El Salvador) पुलिस ने जानकारी दी कि बीते शनिवार को 62 लोगों की हत्या दर्ज की गई है। नेशनल सिविल पुलिस ने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए कहा, 'इस शनिवार, 26 मार्च को देश में 62 हत्याएं हुई हैं।' पुलिस ने कहा, 'हम गैंग्स के खिलाफ इस जंग में पीछे नहीं हटेंगे, हम तब तक चैन से नहीं बैठेंगे जब तक कि इन घटनाओं के लिए जिम्मेदार अपराधियों को पकड़कर न्याय के दायरे में नहीं लाया जाता।'

अपराधियों के खिलाफ करेंगे कार्रवाई: पुलिस

अल सल्वाडोर (El Salvador) पुलिस ने कहा कि हम गिरोहों के खिलाफ इस युद्ध में पीछे नहीं हटेंगे, हम तब तक आराम नहीं करेंगे जब तक कि इन कृत्यों के लिए जिम्मेदार अपराधियों को पकड़कर न्याय नहीं मिल जाता।" आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 12 हत्याएं ला लिबर्टाड के केंद्रीय विभाग में हुईं, जिसमें राजधानी सैन सल्वाडोर और पश्चिमी विभाग अहुआचपन में नौ-नौ लोगों की मौत हुई। शेष को देश के शेष विभागों में वितरित किया गया।

राष्ट्रपति नायब बुकेले ने सोशल मीडिया पर किया अनुरोध

हत्या की बढ़ती घटनाओं के लेकर अल सल्वाडोर के राष्ट्रपति नायब बुकेले (El Salvador President Nayib Bukele) ने देश में आपातकाल की स्थिति को मंजूरी दे दी है। साथ में बुकेले ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स से अनुरोध किया और उपाय का विरोध करने वालों पर ताना मारा। उन्होंने कहा कि क्या विपक्ष गैंग मेंबर्स का बचाव करने के लिए सामने आ रहा है?'

पहले भी हो चुकी है ऐसी घटनाएं

पहले भी ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी है। नवंबर 2021 में अल सल्वाडोर को हत्याओं में एक और स्पाइक का सामना करना पड़ा जिसने तीन दिनों में लगभग 45 लोगों के जीवन का दावा किया। अधिकारियों के अनुसार, मारा साल्वाट्रुचा और बैरियो-18 गिरोहों के अलावा, अल सल्वाडोर में लगभग 70,000 सदस्य हैं, और उनके कार्यों में हत्या, जबरन वसूली और मादक पदार्थों की तस्करी शामिल है।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, देश ने 2021 में 1,140 हत्याएं दर्ज कीं। प्रति 100,000 निवासियों पर औसतन 18 मौतें हुई है। पिछले वर्ष दर्ज 1,341 से कम और 1992 में गृह युद्ध की समाप्ति के बाद से सबसे कम आंकड़ा है। 2019 में चुने गए, बुकेले को अल सल्वाडोर में संगठित अपराध से लड़ने और हिंसा से प्रभावित देश में सुरक्षा में सुधार करने के अपने वादों पर व्यापक समर्थन प्राप्त है।

देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story