TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

ईरान : हज यात्रियों के लिए खुशखबरी, सुरक्षा के लिए मुहैया कराए जाएंगे इलेक्ट्रॉनिक ब्रेसलेट

By
Published on: 14 May 2017 2:02 PM IST
ईरान : हज यात्रियों के लिए खुशखबरी, सुरक्षा के लिए मुहैया कराए जाएंगे इलेक्ट्रॉनिक ब्रेसलेट
X

तेहरान, (आईएएनएस): इस साल हज यात्रा के लिए सऊदी अरब जाने वाले ईरानी तीर्थयात्रियों को 'संभावित परेशानियों से बचाने के लिए' के लिए इलेक्ट्रॉनिक ब्रेसलेट दिए जाएंगे। तसनीम न्यूज एजेंसी के मुताबिक, ईरान के हज एवं तीर्थयात्रा संगठन के अध्यक्ष हामिद मोहम्मदी ने शनिवार को बताया कि ईरान इलेक्ट्रॉनिक उद्योग ने ये ब्रेसलेट्स बनाए हैं, जिनसे डाटा प्रोसेस किया जा सकेगा।

मोहम्मदी ने बताया कि ये ब्रेसलेट हज यात्रियों के लिए बेहद लाभदायक होंगे और इनसे यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिल पाएंगी।

मार्च में घोषणा की गई थी कि ईरानी नागरिकों के सऊदी अरब के मक्का शहर में हज यात्रा पर जाने संबंधी रुकावटों को दूर करने के लिए ईरान सऊदी अधिकारियों से बातचीत कर रहा है।

हज और तीर्थयात्रा मामलों के ईरान के प्रतिनिधि अली काजी-अस्कर ने कहा कि अधिकांश विवादों को दूर कर लिया गया है और उम्मीद है कि हज यात्रा में आने वाली शेष रुकावटों को भी शीघ्र ही दूर कर लिया जाएगा।

ईरान इस साल अपने कम से कम 80,000 नागरिकों को हज यात्रा पर भेजने की योजना बना रहा है।

हालांकि ईरान ने 2015 में मक्का में मची भगदड़ के बाद अपने तीर्थयात्रियों की सुरक्षा का हवाला देते हुए पिछले साल तीर्थयात्रियों को हज पर न भेजने का फैसला किया था।

मक्का के पास स्थित मीना इलाके में मची भगदड़ में मारे गए 2300 तीर्थयात्रियों में से 450 से अधिक ईरानी नागरिक थे।



\

Next Story