TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Elon Musk Twitter: मस्क के आते ही ट्विटर पर एक्शन शुरू, होने जा रही सबसे बड़ी छटनी

Elon Musk Twitter: ट्वीटर में फिलहाल 7500 के करीब कर्मचारी कार्यरत हैं। मस्क ने भारतीय मूल के पूर्व सीईओ पवन अग्रवाल समेत अन्य दो वरिष्ठ अधिकारियों की छुट्टी कर दी है।

Krishna Chaudhary
Published on: 30 Oct 2022 8:29 AM IST
Elon Musk
X

Elon Musk  (photo: social media )

Elon Musk Twitter: दुनिया के सबसे धनी शख्स और टेस्ला फाउंडर एलन मास्क सोशल मीडिया कंपनी ट्वीटर को खरीदने के बाद एक्शन में हैं। मस्क के हाथों में कमान जाने के बाद ट्वीटर में काम कर रहे अधिकांश कर्मचारियों की नौकरी खतरे में पड़ गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नए ट्वीटर चीफ ने प्रंबधन से ऐसे लोगों की लिस्ट तैयार करने को कहा है, जिन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जा सके। बताया जा रहा है कि ऐसे कर्मचारियों की तादात कुल कर्मचारियों के 75 फीसदी तक हो सकती है।

दरअसल, एलन मस्क जिस तरह का रूझान रखते हैं, उससे पूर्व में ही अंदाजा लगाया जा रहा था कि अधिग्रहण के पूरे होने के बाद बड़ी संख्या में कर्मचारियों की छंटनी हो सकती है। ट्वीटर में फिलहाल 7500 के करीब कर्मचारी कार्यरत हैं। मस्क ने भारतीय मूल के पूर्व सीईओ पवन अग्रवाल समेत अन्य दो वरिष्ठ अधिकारियों को बीते दिनों कंपनी से छुट्टी कर अपने इरादे जता दिए थे।

क्या है नए ट्वीटर चीफ का प्लान

न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग ने इस मामले की जानकारी रखने वाले एक शख्स के हवाले से बताया कि अरबपति कारोबारी एलन मस्क ने प्रबंधकों से टीम के सदस्यों की सूची तैयार करने को कहा है, जिन्हें कंपनी से निकाला जा सकता है। छंटनी का दौर जल्द आरंभ हो सकता है। ऐसे में कंपनी के कर्मचारियों में इसे लेकर खलबली मची हुई है।

ट्वीटर की तरफ से निवेशकों को बताया गया है कि वह 75 प्रतिशत कर्मचारियों की छंटनी करेंगे। हालांकि, बाद में एलन मस्क ने इनकार किया कि कटौती इतनी बड़ी संख्या में होगी। लेकिन उन्होंने ये नहीं बताया कि कितने कर्मचारियों को कंपनी से निकाला जाएगा।

ट्वीटर की पूरी कमान चाहते हैं मस्क

हमेशा विवादों से घिरे रहने वाले दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ट्वीटर पर पूरी तरह अपनी कमान चाहते हैं। गुरूवार को 44 बिलियन अमेरिकी डॉलर में कंपनी का अधिग्रहण करने के बाद वे अपने इस प्लान को मूर्त रूप देने में जुट गए। टेस्ला फाउंडर ने डील होते ही सीईओ, वित्त प्रमुख और दो सीनियर कानूनी कर्मचारियों सहित ट्वीटर की अधिकांश नेतृत्व टीम को हटा दिया है। उनसे जुड़े लोगों का कहना है कि मस्क खुद ट्वीटर के सीईओ बनना चाहते हैं।

बता दें कि भारतीय मूल के पूर्व सीईओ पवन अग्रवाल और नीति प्रमुख विजया गड्डे को ट्वीटर से निकालने के बाद मस्क को इन्हें अधिग्रहण की शर्तों के मुताबिक 1 हजार करोड़ रूपये की भारी भरकम राशि देनी होगी।



\
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story