×

Elon Musk: एलन मस्क का कर्मचारियों को सख़्त फरमान, 40 घंटे ऑफिस से चाहिए काम

Elon Musk: टेस्ला कंपनी की ओर से अपने कर्मचारियों को भेजे गए इस कथित ईमेल के सोशल मीडिया पर लीक होने के पश्चात इस ओर चर्चा तेज हो गई।

Rajat Verma
Published on: 2 Jun 2022 9:58 AM IST
tesla team work
X

टेस्ला कंपनी (फोटो-सोशल मीडिया)

Elon Musk: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) हाल में खुद के द्वारा जारी एक कथित फरमान को लेकर चर्चा में हैं। दरअसल, कथिर तौर पर यह आदेश टेस्ला कंपनी और सीईओ एलन मस्क द्वारा अपने कर्मचारियों (tesla staff) का वर्क फ्रॉम समाप्त करने और उन्हें दोबारा ऑफिस(Elon to Tesla team) से काम करने को लेकर है।

इस बाबत एक ईमेल सोशल मीडिया पर लीक हुआ है, जहां से यह जानकारी निकलकर सामने आ रही है। हालांकि, बावजूद इसके यह जानकारी कितनी स्पष्ट और सही है इस बात की कोई पुष्टि अभीतक नहीं हो सकी है तथा टेस्ला कंपनी (Elon to Tesla team) इन भी अभीतक इस ओर कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया है।

कम से कम 40 घंटे ऑफिस में आकर करना होगा काम

टेस्ला कंपनी की ओर से अपने कर्मचारियों को भेजे गए इस कथित ईमेल के सोशल मीडिया पर लीक होने के पश्चात इस ओर चर्चा तेज हो गई। इस ईमेल में साफ शब्दों में लिखा है कि टेस्ला कंपनी ने कोरोना महामारी के चलते जारी लॉकडाउन को समाप्त कर दिया तथा अब कंपनी के कर्मचारियों को ऑफिस आकर काम करना होगा तथा सफ्ताह में कम से कम 40 घंटे ऑफिस (tesla team work hours) में आकर काम को देने होंगे।

यानी एक अनुमित तौर पर देखें तो टेस्ला कर्मचारियों को रोजाना के कम से कम 8 घंटे ऑफिस से काम करना होगा। साथ ही ईमेल में लिखा है कि सभी कर्मचारियों को टेस्ला के हेड ऑफिस में आकर ही काम करना होगा और जो यह नहीं कर सकते वह काम छोड़ दें।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस ईमेल में भेजने वाले नाम की जगह पर एलन मस्क का नाम लिखा हुआ है। हालांकि, यह बात ईमेल के आधिकरिक और सही होने की पुष्टि नहीं करती। बावजूद इसके लोग इसे तेजी से शेयर कर रहे हैं।

इसी दौरान एक यूजर ने इस ईमेल के स्क्रीनशॉट को एलन मस्क को टैग करते हुए ट्वीट करते हुए उनसे इसकी सच्चाई के बारे में पूछा। जिसके जवाब में एलन मस्क ने कोई सटीक जवाब ना देते हुए कहा कि-"उन्हें किसी अन्य जगह पर काम करने का दिखावा करना चाहिए।"


Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story