×

ट्विटर के बोर्ड में शामिल नहीं होंगे एलन मस्क, अब कोई बड़ा कदम उठाने की संभावना

Elon Musk: एलोन मस्क ने अब ट्विटर के बोर्ड में शामिल नहीं होने का फैसला करके सबको चौंका दिया है।

Neel Mani Lal
Written By Neel Mani LalPublished By Vidushi Mishra
Published on: 11 April 2022 11:05 AM IST
elon musk
X

एलन मस्क (फोटो-सोशल मीडिया)

Elon Musk: एलोन मस्क ने अब ट्विटर के बोर्ड में शामिल नहीं होने का फैसला करके सबको चौंका दिया है। अटकलें लग रहीं हैं कि क्या मस्क ट्विटर में अपनी हिस्सेदारी क्या और भी बढ़ाने जा रहे हैं।

ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल ने पिछले हफ्ते पुष्टि की थी कि कंपनी के 9.2 प्रतिशत शेयरों की खरीद के बाद मस्क को बोर्ड में नियुक्त किया जाएगा, लेकिन अब अग्रवाल ने कहा है कि मस्क ने बोर्ड में जगह लेने के खिलाफ फैसला किया है।

अग्रवाल ने ट्वीट किया कि - एलोन की नियुक्ति आधिकारिक तौर पर 9 अप्रैल से प्रभावी होनी थी, लेकिन एलोन ने उसी सुबह साझा किया कि वह अब बोर्ड में शामिल नहीं होंगे। हम अपने शेयरधारकों के इनपुट को हमेशा महत्व देते हैं, चाहे वे हमारे बोर्ड में हों या नहीं। एलोन हमारे सबसे बड़े शेयरधारक हैं और हम उनके इनपुट के लिए खुले रहेंगे।

मस्क ट्विटर के सबसे बड़े आलोचकों में से एक

ट्विटर के बोर्ड में शामिल होने से मस्क कंपनी के 14.9 प्रतिशत से अधिक के शेयर नहीं ले सकते थे। अब उनके सामने और भी शेयर लेने का रास्ता खुला है। ऐसे में अटकल लग रही है कि क्या मस्क पूरी तरह ट्विटर को टेकओवर कर लेंगे। जिस समय मस्क की खरीदारी सार्वजनिक हो गई, उस समय ट्विटर में उनकी हिस्सेदारी 2.89 बिलियन डॉलर थी।

ट्विटर पर मस्क के 8 करोड़ 10 लाख फालोवर हैं। मस्क ट्विटर के सबसे बड़े आलोचकों में से एक रहे हैं। पिछले हफ्ते उनके निवेश की खबर आने के बाद, उन्होंने अपने ट्विटर यूजर्स को कंपनी में प्रस्तावित बदलावों के बारे में बताया था।

एलोन मस्क ने ट्विटर ब्लू प्रीमियम सेवा में कई बदलावों का प्रस्ताव दिया है। इनमें डॉगकोइन भुगतान, मूल्य में कमी और प्रमाणीकरण चेकमार्क शामिल हैं। मस्क ने शनिवार को ट्वीट कर कहा कि जो कोई भी ट्विटर ब्लू के लिए साइन अप करता है, उसे मौजूदा 2.99 डॉलर प्रति माह से कम का भुगतान करना चाहिए।

उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें एक प्रमाणीकरण चेकमार्क मिलना चाहिए। उन्होंने ये भी कहा कि ट्विटर पर कोई विज्ञापन भी नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा की कॉरपोरेट्स की शक्ति बहुत बढ़ जाती है यदि ट्विटर जीवित रहने के लिए विज्ञापन के पैसे पर निर्भर करता है।

मस्क ने एक ट्वीट कर लोगों से कहा था कि चूंकि ट्विटर ऑफिस में अब सभी लोग घर से काम कर रहे हैं सो ट्विटर बिल्डिंग को बेघर लोगों के शरण स्थल में तब्दील कर दिया जाना चाहिए।

Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story