×

Elon Musk: एलन मस्क को ट्विटर खरीदने के बाद लगा तगड़ा झटका, टेस्ला को अरबों डॉलर का नुकसान

Elon Musk: टेस्ला कंपनी के शेयर की कीमतों में 12 प्रतिशत की गिरावट आ गई, जिसके चलते टेस्ला को करीब 126 अरब डॉलर का नुकसान झेलना पड़ा है।

Rajat Verma
Report Rajat VermaPublished By Vidushi Mishra
Published on: 27 April 2022 8:44 AM IST
Elon Musks Tesla
X

एलन मस्क की कंपनी टेस्ला (फोटो-सोशल मीडिया)

Elon Musk: टेस्ला कंपनी के सीईओ एलन मस्क द्वारा बीते दिन 44 44 अरब डॉलर में माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर खरीदने के बाद एक नई समस्या में उलझ गए हैं। दरअसल एलन मस्क द्वारा ट्विटर खरीदने के बाद बीते दिन अचानक से टेस्ला कंपनी के शेयर की कीमतों में 12 प्रतिशत की गिरावट आ गई, जिसके चलते टेस्ला को करीब 126 अरब डॉलर का नुकसान झेलना पड़ा है

हालांकि, एलन मस्क और ट्विटर के इस सौदे में टेस्ला प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से शामिल नहीं है लेकिन इसके बावजूद एलन मस्क द्वारा ट्विटर खरीदने के चलते ही टेस्ला को यह घाटा हुआ है।

दरअसल, टेस्ला के निवेशकों की मानें तो ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीदने के बाद यह रकम चुकाने के लिए एलन मस्क टेस्ला के शेयर बेच सकते है, जिसके चलते निवेशकों को बड़ा नुकसान होने के आसार है। ट्विटर और एलन मस्क के बीच यह डील नगद भुगतान को लेकर हुई है, जिसके तहत एलन मस्क को इस बड़ी नगदी का इंतेज़ाम करना होगा।

हालांकि, एलन मस्क ने भी अभीतक सार्वजनिक रूप से यह खुलासा करने से इनकार कर दिया कि वह ट्विटर अधिग्रहण करने के बाद उसकी कीमत चुकाने के लिए नकदी का इंतेजाम कहां से करेंगे। यह खबर बाज़ार में आग की तरह फैली और इसी के साथ बीते दिन मंगलवार को टेस्ला के शेयरों में 12.2% की गिरावट देखी गई।

टेस्ला के शेयर गिरने से हिला नैस्डैक

टेस्ला के शेयर की कीमतों में भारी गिरावट के बाद अमेरिकी शेयर मार्केट की हालत भी बेहद खस्ता रही।

दरअसल आपको बता दें कि टेस्ला के शेयर में बीते दिन दर्ज गिरावट के पश्चात अमेरिकी शेयर मार्केट नैस्डैक दिसंबर माह 2020 के बाद से अपने सबसे निचले स्तर पर बंद हुआ।

ट्विटर की शेयर कीमतों में भी आई गिरावट

मंगलवार का दिन एलन मस्क के लिए बिल्कुल भी मंगलकारी नहीं रहा। एक ओर जहां टेस्ला की कीमतों में 12 प्रतिशत की भारी गिरावट देखी गई वहीं दूसरी ओ ट्विटर के शेयर की कीमत भी 3.9 प्रतिशत गिरकर 49.68 डॉलर प्रति शेयर पर बंद हुई, जबकि एलन मस्क ने सोमवार को ही ट्विटर को 54.20 डॉलर प्रति शेयर नकद में खरीदने के लिए सहमति व्यक्त की थी।

Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story