×

रैपर एमिनेम व ड्रे की जोड़ी साथ आएगी नजर, एक अल्बम में कर रहे हैं काम

suman
Published on: 11 July 2017 11:01 AM IST
रैपर एमिनेम व ड्रे  की जोड़ी साथ आएगी नजर, एक अल्बम में कर रहे हैं काम
X

लॉस एंजेलिस: रैपर एमिनेम दिग्गज रैपर डॉ. ड्रे के साथ एक नए अल्बम पर काम कर रहे हैं। वेबसाइट एसशोबिज डॉट कॉम के मुताबिक, एचबीओ के 'द डिफायंट वन्स' के निर्देशक एलेन ह्यूग्स ने पोर्टल यूपीआरओएक्सएक्स के साथ जानकारी साझा की।

आगे...

ह्यूग्स ने कहा, "ड्रे अभी भी रिकॉर्डिग करते हैं। लोगों को यह पता नहीं है। ड्रे रोजाना ही काम करते हैं। वह पिकासो की तरह हैं, जो हमेशा पेंटिंग करते रहते हैं। फिलहाल, वह एमिनेम के लेटेस्ट अल्बम पर काम कर रहे हैं।"

आईएएनएस



suman

suman

Next Story