×

इराक चाहे तो कुर्द संकट सुलझाने मध्यस्थता को तैयार : मैक्रों

Rishi
Published on: 6 Oct 2017 3:48 PM IST
इराक चाहे तो कुर्द संकट सुलझाने मध्यस्थता को तैयार : मैक्रों
X

पेरिस : फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने गुरुवार को इराक और कुर्दिस्तान के बीच जारी राजनीतिक संकट सुलझाने के लिए मध्यस्थता करने का प्रस्ताव दिया और दोनों पक्षों से जल्द ही बातचीत शुरू करने का आग्रह किया।

मैक्रों ने कहा, "कुर्दिस्तान की स्थिति को लेकर फ्रांस हमेशा से बेहद संवेदनशील और चिंतित रहा है। लेकिन हम इराक की स्थिरता, क्षेत्रीय अखंडता चाहते हैं और देश में मजबूत राज्य चाहते हैं।"

ये भी देखें: सीएम नीतीश कुमार के सिस्टम में रिकवरी पासवर्ड ढूंढ़ रहे शरद

उन्होंने कहा, "आगामी हफ्तों और महीनों में वार्ता शुरू करना बेहद जरूरी है, जो इराक के संविधान के ढांचे और कुर्दो के अधिकारों को मान्यता देते हुए एकता, अखंडता और संप्रभुता का सम्मान करे।"

मैक्रों ने कहा, "अगर इराकी अधिकारी चाहें तो फ्रांस, संयुक्त राष्ट्र द्वारा शुरू की गई मध्यस्थता में सक्रिय योगदान के लिए तैयार है।"

फ्रांस के दौरे पर आए इराक के प्रधानमंत्री हैदर अल-अबादी के साथ संयुक्त प्रेस वार्ता में फ्रांसीसी राष्ट्रपति ने इराकी अधिकारियों से राष्ट्रीय समाधान के जरिए समावेशी सरकार की स्थापना का आह्वान किया, जो देश के कुर्दों सहित इराकी समाज के सभी घटकों की आकांक्षाओं को पूरा करे।

ये भी देखें: बदहाली का आलम: अदालती विवादों में बेसिक शिक्षा, कैसे सुधरे पढ़ाई का स्तर

अबादी ने कहा कि वह, "कुर्दों सहित सभी नागरिकों की आकांक्षाओं का सम्मान करेंगे।" उन्होंने कुर्दिस्तान के साथ मिलकर काम करने का आह्वान किया।

इराकी प्रधानमंत्री ने कहा कि वह संघर्ष नहीं चाहते हैं, हालांकि संघीय प्रशासन प्रबल होना चाहिए और कोई भी इसका उल्लंघन नहीं कर सकता।

ये भी देखें: अपने बचपन की मोहब्बत से भुवी लेंगे सात फेरे, जानिए कब है शादी

गौरतलब है कि इराकी कुर्दों ने 25 सितम्बर को स्वतंत्रता के लिए जनमतसंग्रह में मतदान कराया था, जिसे इराक ने अवैध करार देते हुए चेतावनी दी थी कि इस तरह का कदम देश में तनाव को बढ़ावा दे सकता है, जहां सुरक्षा बल अभी भी सीरिया की सीमा के पास इस्लामिक स्टेट (आईएस) से लड़ रहे हैं।

इस बीच फ्रांस ने कहा है कि इराक को वह तब तक अपनी सैन्य सहायता देता रहेगा, जब तक कि ऐसा करना जरूरी है और आईएस पूरी तरह से परास्त नहीं हो जाता।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story